जिला स्तरीय शालेय किकबॉक्सिंग स्पर्धा में तनवी महेंद्र पटेल ने जीता गोल्ड,15 मैडल तनवी के नाम

  • Dec 04, 2022
  • Ritesh Katare Balaghat

news_image

किकबॉक्सिंग एवं जुड़े कराटे स्पर्धा में अब तक 15 मैडल तनवी महेंद्र पटेल के नाम

रितेश कटरे ब्युरो चीफ पुष्पांजलि टुडे बालाघाट

क्रिडा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे के अंतर्गत जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय व जिला क्रीड़ा परिषद गोंदिया द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शालेय किकबॉक्सिंग स्पर्धा में तनवी महेंद्र पटेल ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। उक्त प्रतियोगिता 3 से 4 दिसंबर के मध्य आयोजित हुई जिसमें अनेकों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। वहीं प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने हेतु वर्धा में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होना होगा।

समाज एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर रही तनवी महेंद्र पटेल

लांजी की भुमि में जन्मी पली बढ़ी तनवी पटेल मुलत: ग्राम दहेगांव निवासी महेंद्र पटेल की द्वितीय पुत्री है। तनवी के पिता ग्राम पंचायत दहेगांव के सरपंच एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बालाघाट के वाइस चेयरमैन रह चुके हैं और वर्तमान में पंवार समाज के अध्यक्ष तथा जनपद पंचायत लांजी के क्षेत्र क्रमांक 13 से जनपद सदस्य भी हैं। तनवी पटेल सीबीएसई विवेक मंदिर गोंदिया में कक्षा दसवीं में अंग्रेजी माध्यम की छात्रा है। तनवी महेंद्र पटेल ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित किकबॉक्सिंग स्पर्धा में अब तक 15 मैडल हासिल कर लिया है, जिनमें 10 गोल्ड मेडल, 2 कांस्य पदक 3 रजत पदक हासिल कर परिवार समाज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। तनवी की इस उपलब्धि पर परिजनों, सगे संबंधियों, रिस्तेदारो, सामाजिक बंधुओ एवं क्षेत्र के लोगों ने बधाइयां प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी नाम रोशन करें ऐसी शुभकामनाएं दी हैं।

news_image

COMMENTS