दृष्टि कंप्यूटर एजुकेशन इंस्टीट्यूट ने छात्रों को कराया शैक्षणिक भ्रमण

  • Dec 04, 2022
  • Ritesh Katare Balaghat

news_image

रितेश कटरे ब्युरो चीफ पुष्पांजलि टुडे बालाघाट

लांजी के संचालित इंस्टीट्यूट दृष्टि कंप्यूटर एजुकेशन इंस्टीट्यूट द्वारा 3 दिसंबर को संस्था में अध्यनरत 150 विद्यार्थियो को शैक्षणिक भ्रमण पर लांजी से सुदूर महाराष्ट्र राज्य के प्रमुख शहर नागपुर के पास रामटेक, राम धाम, खिंडसी लेक का 2 बसों के माध्यम से ले जाया गया। विद्यार्थियो में उत्साह देखते ही बनता था । 400 वर्ष पुराना रामटेक राम मंदिर में दर्शन करने पर सभी विद्यार्थियो का मन मोह लिया। खिंडसी लेक में बोटिंग का मजा सभी विद्यार्थियो ने लिया। वहीं राम धाम की सुंदरता देखते ही बनती थी । संस्था के डायरेक्टर सचिन चावड़ा ने बताया कि इस अदभुत सफर को सफल बनाने में सभी विद्यार्थियो के साथ साथ शिक्षकगण श्रद्धा जुम्हारे, कैलाश ब्रम्हपुरे, दिगंबर सहारे, भानुप्रताप प्रजापति, दिव्या गोस्वामी, कुमेंद्र कावरे ने अपनी अहम भूमिका निभाई। उक्त एजुकेशनल टूर छात्रों को बाहरी ज्ञान की समझ तथा वातावरण में कैसे ढलें इस बात को समझ सकें इसके लिए आयोजित किया गया।

COMMENTS