विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • Dec 04, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पुष्पांजली टुडे न्यूज


भिण्ड  । मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा अक्षय कुमार द्विवेदी, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के आदेशानुसार एवं आज विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विमला देवी दिव्यांग स्कूल जामना भिण्ड में दिव्यांग बच्चों के मध्य विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांग बच्चों को उनके अधिकारों तथा शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदाय किये जाने हेतु  सुनील दण्डौतिया जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

उक्त कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के परिजनों को नालसा की बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना 2015 के आलोक में जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी बच्चों को उनके अधिकारों के क्रियान्वयन हेतु निःशुल्क विधिक सहायता प्रदाय की जाती है साथ ही उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों हेतु शासन द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाऐं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ यदि उन्हें नहीं प्राप्त हो रहा है तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से उन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को चाॅकलेट, सेब, केला, टाॅफी आदि वितरित किये गये तथा बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना  सुनील दण्डौतिया जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा दी गई। जिला प्राधिकरण द्वारा कलेक्टर के साथ मिलकर उक्त बच्चों को भिविन्न योजनाओं का लाभ दिलाये जाने और उनके विकास हेतु आवश्यक योजना बनाये जाने का प्रारंभ भी किया।

news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक