वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने पिपलिया मंडी क्षेत्र में 4 करोड़ 5 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया

  • Dec 04, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पुष्पांजली टुडे न्यूज


मंदसौर ।  वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री  जगदीश देवड़ा ने गांव थडोद में 3 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पं. गजा जी महाराज मुख्य द्वार का भूमि पूजन किया। गांव थडोद में ही देवनारायण मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए ₹5 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इसके पश्चात नगर परिषद या मंडी में 48 लाख 44 हजार से निर्मित होने वाले कनघट्टी रोड पर गेराज निर्माण का भूमि पूजन, 29 लाख 39 हजार से निर्मित होने वाली डाक बंगले के पास 12 दुकानों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन, 23 लाख 8 हजार से निर्मित होने वाली बस स्टैंड के पास 12 दुकानों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन, 63 लाख 30 हजार से निर्मित होने वाले पिपलिया पंथ रोड की नवीन पुलिया एवं नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके बाद गांव बाबूखेडा में 1 करोड़ 38 लाख से निर्मित होने वाले बाबूखेडा - ढिकनिया से चावली सड़क का भूमि पूजन किया। कार्यकर्म के दौरान सांसद  सुधीर गुप्ता,  नानालाल अटोलिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।


भूमि पूजन अवसर पर वित्त मंत्री द्वारा कहा गया कि मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के निर्मित हो जाने से मल्हारगढ़ क्षेत्र में पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी। इसके साथ ही हर खेत तक आसानी से पानी पहुंचेगा। परियोजना के माध्यम से मल्हारगढ़ क्षेत्र में गांधी सागर से चंबल का पानी लाया जाएगा। 2008 से लगातार मध्य प्रदेश में विकास के काम हो रहे हैं। विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने सड़क निर्माण ठेकेदार को भी कहा कि काम अच्छा तथा गुणवत्ता का करें। आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से प्रत्येक गरीब को इलाज के लिए 5 लाख रुपए की राहत दी जा रही। सभी कार्ड बनाए। किसान सम्मान निधि के माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा 6 हजार एवं राज्य सरकार के द्वारा 4 हजार प्रति वर्ष दिए जा रहे हैं। यह किसानों के लिए बड़ी राहत है। 24 घंटे बिजली प्रदान की जा रही है एवं तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू करके वृद्ध माता-पिता को यात्राओं पर भेजा जा रहा है। उनको सम्मान मिल रहा है। सरकार ने प्रदेश की जनता को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध करवाया। बच्चों को निशुल्क शिक्षा, विदेश में पढ़ने एवं उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में पड़ने पर वहां की फीस सरकार के द्वारा जमा की जा रही है।

news_image
news_image
news_image

COMMENTS