विकासखंड मेहगांव में मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

  • Dec 05, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


 पुष्पांजली टुडे न्यूज


भिण्ड । विकासखंड मेहगांव में मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता बालक वर्ग कबड्डी गोरमी विजेता बालिका वर्ग में कन्या शाला स्कूल 1 विजेता,  खो-खो बालक वर्गशासकीय होस्टल विजेता एवं बालिका वर्ग में कन्या वॉलीबाल बालक वर्ग सीएम राइज  स्कूल विजेता रही, एवं बालिका वर्ग हॉस्टल की बालिकाएं विजेता रही बालकवर्ग फुटबाल में cm राज स्कूल, एवं बालिका वर्ग में हॉस्टल की छात्राएं विजेता रही, छात्राएं एथलेटिक्स  कुश्ती, खिलाड़ियों ने भाग लिया और विजेता उपाविजेतारहे ।

विशष्ट अतिथि के रूप मेहगांव SDOP राकेश राठौर ने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलें और जिले का नाम रोशन करे ।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग मेहगांव द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन सीएम राय स्कूल मेहगांव में किया गया  वॉलीबॉल, खो खो, फुटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, एथलेटिक्स, खेल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई  समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मैं डॉ भरत सिंह भदोरिया उर्फ रिंकू विधायक प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीओपी मेहगांव श्री राठौर एवं BEO दिनेश भदोरिया जी एवं स्कूल प्राचार्य मित्तल जी  उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य मित्तल जीने की खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  कमलेश कुमार खरपुसे,अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया अतिथियों द्वारा फाइनल मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उत्साहवर्धन किया  कहा कि आप मन लगाकर खेलें अनुशासन में खेलो खेल से अब आपको बहुत फायदे हैं खेल से आपकी पहचान बनती है आप अच्छी जॉब पा सकते हैं और नाम कमा सकते हैं इसलिए मेहनत के साथ खेले और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें इस अबसर पर उपस्थित सभी युवा खिलाड़ियों  विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन जिला खेल प्रशिक्षक एवं प्रभारी मेहगांव  संजय सिंह , खो-खो एसोसिएशन के सचिव श्री प्रमोद गुप्ता , राजा मदुरिया, बादशाह सिंह गुर्जर, युवा समन्वयक अटेर नीरज सिंह बघेल, अनिल श्रीवास, साधना तोमर, मुकेश अर्गल, स्कूल के पीटीआई राजेश चतुर्वेदी, चेतन सिंह वॉलीबॉल ,आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा प्रतियोगिता में से चयनित खिलाड़ी 10 दिसंबर को आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

news_image
news_image
news_image

COMMENTS