गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने नवीन जिला जेल एवं आवासीय भवनों के निर्माण का किया भूमिपूजन

  • Dec 05, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पुष्पांजली टुडे न्यूज


नवीन जिला जेल आधुनिक तरीके से तैयार होगी - गृह मंत्री डाॅ. मिश्र


दतिया । मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने आज सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में दतिया से भाण्डेर जाने वाली रोड़ पर 70 बीघा जमीन में 51 करोड़ 96 लाख की लागत से बनने वाली नवीन जिला जेल एवं आवासीय भवनों के निर्माण का विधिवत भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम में गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए आसपास के निवासियों एवं जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि यह नवीन जेल पूरी तरह से आधुनिक तरीके से तैयार होगी, इस जेल के पास जेल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवसीय भवन भी तैयार होंगे, जिससे जेल में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को काफी सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि यह जेल ऐसी बनेगी जो कि ग्वालियर एवं चंबल संभाग में भी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नवीन जेल में 379 कैदियों को रखने की क्षमता रहेगी, जो कि अभी पुरानी जेल में नहीं है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि हम दतिया के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगे। उन्होंने कहा कि यह नवीन जेल दतिया जिले के लिए एक बड़ी सौगात होगी। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग पहले ग्वालियर-झांसी जाकर अपना इलाज कराते थे एवं ग्वालियर जाकर बाहर जाने हेतु हेलीकाॅटर पकड़ते थे, वह लोग अब दतिया आकर अपना इलाज कराते एवं प्लेन पकड़ते हैं।

गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने कहा कि हम किसी काम के लिए संकल्प कर लें तो आगे चल कर वह काम जरूर होता है, हमें आने वाली कठिनाईयों से डरना नहीं चाहिए और हमेशा अच्छा सोचकर आगे बढ़ना चाहिए तभी हमें आगे चलकर सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस रोड़ पर जेल बन जाने के बाद काफी विकास हो जाएगा। कार्यक्रम में  सलीम कुरैशी,  गिन्नीराजा,  विपिन गोस्वामी एवं  आशाराम अहिरवार ने भी दतिया के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में  जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष लश्कारी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सेना, गोविंद ज्ञानानी, अतुल भूरे चैधरी, इकवाल खान, बद्रीप्रसाद साहू, डाॅ. रामजी खरे, जीतू कमरिया, विनय यादव, श्रीमती किरण गुप्ता, श्रीमती मीनाक्षी कटारे, हरीमोहन यादव, कैलाश बघेल, राकेश साहू, सत्यम आदि जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में पत्रकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


news_image
news_image
news_image

COMMENTS