डॉली ने निरक्षरता से आज़ादी अभियान पर बनाया चित्र

  • Dec 07, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


 पुष्पांजली टुडे न्यूज


मंडला कलेक्टर को सौंपी पेंटिंग


मंडला । मंडला जिले में नवाचार के रूप में संचालित ’निरक्षरता से आजादी अभियान’ से प्रेरित होकर छात्रा डॉली बंजारा ने प्रेरक तस्वीर बनाकर कलेक्टर हर्षिका सिंह को भेंट की है। डॉली निरक्षरता से आजादी अभियान के तहत जिले में किए गए कार्यों से बहुत प्रभावित है। अभियान के लीडर के रूप में कलेक्टर हर्षिका सिंह को भी उसने अपनी पेंटिंग में स्थान दिया है। डॉली बंजारा कन्या हायरसेकेंडरी स्कूल बम्हनी बंजर की कक्षा 11 में अध्ययनरत है।

 डॉली बंजारा ने बताया कि उसे बचपन से ही चित्रकला का शौक है। वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ चित्रकला के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती है। उसे मंडला जिले में संचालित निरक्षरता से आजादी अभियान के बारे में जानकारी मिली तो उसने एक प्रेरक तस्वीर बनाते हुए इस श्रेष्ठ कार्य में सहभागिता दी। डॉली ने 2 दर्जन से अधिक मनमोहक तस्वीरें बनाई है जिसका एलबम उसने कलेक्टर हर्षिका सिंह को दिखाते हुए जिले में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कलेक्टर ने डॉली द्वारा बनाए गए इस पेंटिंग एलबम की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक