अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगायें पूर्ण अंकुश, अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों पर हो कठोर कार्यवाही, एक सप्ताह के भीतर दिखना चाहिए परिणाम : प्रभारी मंत्री राजपूत

  • Dec 08, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पुष्पांजली टुडे न्यूज



सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से फील्ड में जाकर विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की नियमित समीक्षा करें : प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत


प्रदेश के राजस्व, परिवहन एवं जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिले की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित


भिण्ड  । प्रदेश के राजस्व, परिवहन एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत की अध्यक्षता में जिले की विभागीय समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, पाठ्यपुस्तक विकास निगम अध्यक्ष शैलेंद्र बरुआ, संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम अध्यक्ष रणवीर जाटव, विधायक भिण्ड संजीव सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया, कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, एडीएम जेपी सैयाम सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

प्रदेश के राजस्व, परिवहन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने विभागीय समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन योजना की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेकर जिले की प्रगति की स्थिति से अवगत होते हुए निर्देश दिये कि यह केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जो की माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के लिए प्राथमिकता है। योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही वरदास्त नहीं, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं ठेकेदार पर कार्यवाही करें। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि बरसात से खराब हुई सड़कों का शीघ्र संधारण करने का कार्य किया जाये, साथ ही जो निर्माण कार्य चल रहे हैं वे समय-सीमा में गुणवत्ता से पूर्ण किए जायें। इसी के साथ उन्होंने शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग खाद्य नागरिक आपूर्ति, पीएमजीएसवाय, जल संसाधन विभाग की समीक्षा कर विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं का ठीक से क्रियान्वयन कर आमजन को लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से फील्ड में जाकर विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की नियमित समीक्षा करें।

प्रभारी मंत्री ने बैठक में सख्त निर्देश दिये कि अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर पूर्ण अंकुश लगाया जाये। अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर हमें परिणाम नजर आना चाहिये अन्यथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

news_image
news_image

COMMENTS