आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री की महत्वकांझी योजना है - गृहमंत्री डॉ. मिश्र

  • Dec 10, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज


गृह मंत्री ने आयुष्मान के 223, संबल के 221 हितग्राहियों को बाटे कार्ड 


ग्रामीणों को एक करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यो की मिली सौगाते 


दतिया । मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  की महत्वकांझी योजना है। इस योजना तहत् गरीब परिवार को एक वर्ष में पांच लाख तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस योजना का लाभ उठाने हेतु कार्ड अवश्य बनवाये। 

 गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार को जनपद पंचायत दतिया के ग्राम रावरी में श्रमिक कार्ड पंजयीन वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्री ने इस मौके पर विभिन्न योजनाओं के तहत् 1 करोड़ से अधिक की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यो की ग्रामीणों को सौगातें दी। उन्होंने इस मौके पर गृह मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत् 12 हितग्राहियों को प्रत्येक को 12-12 हजार रूपये की सहायता राशि शौचालय निर्माण हेतु प्रदाय की। 

 गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने आयोजित कार्यक्रम को संबांधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के उपचार हेतु महत्वकांझी आयुष्मान भारत योजना शुरू की है। जिसके तहत् कोई भी गरीब परिवार बीमारी के उपचार से वंचित न रह सके। उन्हेांने कहा कि इस योजना के तहत् गरीब परिवार एक वर्ष में निर्धारित चिकित्सलयों में पांच लाख तक का उपचार करा सकते है। अतः पात्र हितग्राही आयुष्मान योजना का लाभ लेने हेतु आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाये। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सहकर्मकमार मंडल के हितग्राहियों को संबल योजना के तहत् मृत्यु होने पर दो लाख रूपये की राशि और दुर्घटना में मृत्यु होने पर चार लाख की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। इस मौके पर उन्होंने 70 लोगों को शॉल, पुष्पहार से सम्मन किया। 

गृह मंत्री ने ग्रामीणों को दी यह सौगातें दी -

गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने रावरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के विकास एवं उत्थान हेतु 1 करोड़ से अधिक की राशि के निर्माण एवं विकास कार्यो की घोषणा कर सौगातें दी। उन्होंने कहा कि जो निर्माण एवं विकास कार्यो की घोषणा की गई है। वही ंसभी कार्य एक वर्ष के अंदर पूर्ण किये जायेंगे। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पूरी गुणवत्ताा के साथ समय-सीमा में निर्माण एवं विकास कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। घोषित निर्माण कार्यो में रावरी में 24 लाख का मैरिज गार्डन, 15 लाख की लागत से ठाकुर बाबा से मुख्य सड़क मार्ग, 15 लाख की लागत सेे ग्राम विलवा से रावरी तक मुख्य मार्ग, 15 लाख की लागत से सड़क मार्ग, ग्राम रावरी में 15 लाख की लागत से युवाओं के लिए जिम का निर्माण, ग्राम रावरी में 10 लाख की लागत से अम्बेड़कर पार्क की बाउउण्ड्रीवॉल हेतु राशि स्वीकृत की। रावरी में पुलिया निर्माण हेतु 10 लाख, ग्राम सोहा में नाला निर्माण हेतु 10 लाख, स्वीमिंग पुल के निर्माण हेतु 10 लाख, रावरी में अनुसूचित जाति मोहल्ले में जनता अहिरवार के मकान से रिटर्निगवॉल हेतु 7 लाख, सुदामा यादव के मकान से रिटर्निगबॉल हेतु 6 लाख 50 हजार, रावरी में कार्यशाला से शंकर जी के मंदिर तक 300 मीटर की आरससी एवं नाली निर्माण हेतु 6 लाख की राशि, ग्राम भिला में शांतिधाम निर्माण हेतु 5 लाख की राशि की घोषणा की। 

इस मौके पर उन्होंने खेत सड़क येाजना के तहत् सड़क निर्माण हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए। कार्यक्रम में 223 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 221 हितग्राहियों को संबल योजना के कार्ड, 152 हितग्राहियों को बीपीएल राशन कार्ड, 284 लोगों को पात्रता पर्ची प्रदाय कर कुल 175 पेंशनधारियों को स्वीकृत पत्र प्रदाय किये। कार्यक्रम को  विपिन गोस्वामी,  गिन्नी राजा एवं  बृजेश याउव, यादव ने संबोधित किया। 

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष दतिया प्रतिनिधि प्रशांत ढ़ेगुला, उपाध्याक्ष प्रतिनिधि  योगेश सक्सैना, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि  धीरू दांगी, श्रीमती मीनाझी, कटारे,  गोविन्द ज्ञानानी,  अतुल भूरे चौधरी,  गुड्डूी साहू,  मान सिह कुशवाहा,  मोनू यादव,  सेवाराम शर्मा, श्रीमती पप्पी मोनू यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुरूआत कन्यापूजन से हुई। 

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक