राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ड्रेगन बोट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

  • Dec 10, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज


भिण्ड । नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री  ओपीएस भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में गौरी सरोवर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ड्रेगन बोट प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान मध्यप्रदेश कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह तोमर, कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया, नगर पालिका भिण्ड अध्यक्ष श्रीमती वर्षा बाल्मीकि, भिण्ड जिला एथलेटिक्स अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान, प्रवेंद्र शर्मा जिला सह सचिव कयाकिंग केनोइंग एसोसिएशन सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धु, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


राज्य स्तरीय ड्रेगन बोट प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम अंतर्गत छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसी क्रम में ड्रेगन बोट रेस आयोजित की गई जिसका मुख्य अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। राज्य स्तरीय ड्रेगन बोट प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राधे गोपाल यादव द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।


नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल में हार जीत से अधिक मायने खेल में भाग लेना और खेल भावना से खेलना है। यह प्रतियोगिता 12 दिसंबर तक चलेगी। लगभग 180 खिलाड़ी इस खेल में अपना जौहर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है, जिसके बिना जीवन पूर्ण नहीं होता है। युवाओं को खेलों के साथ जुड़कर कुशल प्रदर्शन करते हुए अपने परिवार, राज्य व देश का नाम रौशन करना चाहिए। खेलों से केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के प्रयासों की भी सराहना की और सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं।

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक