परिषद में प्रस्ताव पास,30 कर्मचारियों के नियुक्ति आदेश जारी

  • Dec 14, 2022
  • Pratish Agrwal Guna

news_image

पूर्व विधायक ममता मीना ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की 


परिषद में प्रताव पास,30 कर्मचारियों के नियुक्ति आदेश जारी

 रिपोर्टर- प्रतिश अग्रवाल

पुष्पांजलि टुडे

मधुसुदनगढ़-: नगर परिषद मधुसुदनगढ़ में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है अध्यक्ष ने परिषद में प्रस्ताव पास कर 30 कर्मचारियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं 1 दिसंबर से यह कर्मचारी दफ्तर में सुबह 10:00 बजे से शाम पांच बजे तक बैठ कर चले जाते हैं। सीएमओ ने इन कर्मचारियों की नियुक्ति को अवैध मानकर जब दफ्तर से बाहर किया तो अध्यक्ष से लेकर पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर सीएमओ ने साफ तौर पर कहा कि नगर परिषद की ओर से इन कर्मचारियों का भुगतान नहीं किया जाएगा संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति का अधिकार नगरी प्रशासन के ज्वाइन डायरेक्टर को है। अपर कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि अनाधिकृत तरीके से बैठने वाले 30 लोगों को बुधवार से परिषद में बैठने पर रोक लगाई है जिले में पहली बार ग्राम पंचायत मधुसूदनगढ़ नगर परिषद के तौर पर अस्तित्व में आई है 15 वार्डों में चुनाव के बाद इतने ही पार्षद चुनकर परिषद में पहुंचे हैं लेकिन इन पार्षदों ने पहली बैठक में ही 30 कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव पारित कर दिया है। उसके बाद यह कर्मचारी दफ्तर में काम करने के लिए पहुंचे पर सीएमओ ने इन कर्मचारियों को अवैध मानते हुए काम नहीं सौंपा नगर परिषद अध्यक्ष से लेकर पार्षद युवा नेता प्रतिपक्ष के विरोध में शिकायत करने गुना कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे शिकायत के बाद अकाउंटेंट और सीएमओ पर गंभीर आरोप भी लगाए लेकिन पूर्व विधायक ममता मीना ने बीते रोज कलेक्टर फ्रैंक नोबल एक हो पत्र देकर कहा कि वह इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें। 


मंडल अध्यक्ष बोले पूर्व विधायक से हुई बात,फिर दिया ज्ञापन 


सीएमओ बोले मेने बैठने से किया मना तो विवाद हो गया- मधुसूदनगढ़ नगर परिषद सीएमओ अब्दुल सगीर ने कहा कि उन्होंने पार्षदों द्वारा नियुक्त किए गए 30 कर्मचारियों को दफ्तर में बैठने से मना किया तो अध्यक्ष से लेकर पार्षदों ने उनके साथ विवाद किया मेने पार्षदों द्वारा नियुक्त किए गए कर्मचारियों को कोई काम नहीं सोपा है। वह दफ्तर में सुबह आकर बैठ जाते है दफ्तर बंद हो जाता है तो वह घर चले जाते है इन 30 लोगो को कोई वेतन नहीं दिया जाएगा। संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति का अधिकार केवल ज्वाइन डायरेक्टर को है 


नगर परिषद मधुसुदनगढ़ में अनाधिकृत तरीके से जो 30 लोग बैठ रहे हैं उनको बुधवार से प्रवेश नही दिया जाएगा।इस संबंध में सीएमओ को निर्देशित करता हू-

 आदित्य सिंह अपर कलेक्टर गुना 

धाकड़ ने बताया कि नगर परिषद में गलत तरीके से 30 कर्मचारियों की नियुक्ति की है। इसको लेकर पूर्व विधायक ममता मीना से बात कर कलेक्टर को आवेदन दिया है। नगर परिषद को कर्मचारियों की नियुक्ति का अधिकार नहीं है।जब उनसे पूछा गया कि आप पर भी इस संबंध में आरोप लग रहे हैं,तो उन्होंने इस बात से साफ इंकार कर दिया

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक