नवीन महाविद्यालय गोहरापदर द्वारा ग्राम झरगांव में किया गया एन एस एस शिविर का आयोजन

  • Dec 14, 2022
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image

✍️ संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट 


 विकास खण्ड मैनपुर के अंतर्गत नवीन महाविद्यालय गोहरापदर के द्वारा ग्राम झरगाँव के हायर सेकेंडरी स्कूल झरगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का  सप्ताहिक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

    7 दिसम्बर 2022 से 13 दिसम्बर के साप्ताहिक शिविर में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम दिवस  एनएसएस शिविर का शुभारंभ , ग्राम पंचायत के सरपंच एवं क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के कर कमलों से शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात शिविर के द्वितीय दिवस में कैरियर गाइडेंस पर चर्चा किया गया ,जिसमें राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक श्री टेकराम साहू तथा शासकीय उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय झरगांव के प्राचार्य श्री अभय राम कश्यप तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.टी.एस सोनवानी जी ,कार्यक्रम अधिकारी श्री फाल्गुन नागेश जी,व्याख्यता श्रीमती कुमुदिनी साहू जी ,शिक्षक श्री बालमुकुंद नागेश जी के द्वारा विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने हेतु विभिन्न विषयों में दक्षता  तथा सफलता प्राप्त करने के विभिन्न गुर एवं टिप्स बताया गया ,जिसे शिविर में उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं के द्वारा   उत्साह एवं रूचि के साथ भाग लिए।

     अगले दिवस क्रमशः स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, पशु चिकित्सा शिविर, विविध शिक्षा प्रद नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया तथा प्रभात फेरी, रैली,योग व्यायाम  के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।* *अंतिम दिवस समापन समारोह के अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर श्री आर.आर. सिंग जी के मुख्य आतिथ्य में महाविद्यालय के  विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा समस्त एनएसएस वॉलिंटियर उन्होंने शिविर में उत्कृष्ट कार्य किया, सभी को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

       समारोह को मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री आर.आर.सिंग नवीन महाविद्यालय  गोहरापदर के प्राचार्य डॉ.टी .एस. सोनवानी जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झरगांव के प्राचार्य श्री अभय राम कश्यप संकुल समन्वयक श्री टेकराम साहू, देवभोग महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री पटेल जी एवं अन्य मंचासीन अतिथियों के द्वारा संबोधित किया गया। नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सोनवानी जी के द्वारा शिविर आयोजन के विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । संस्था के प्राचार्य श्री अभय कश्यप जी के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संकुल समन्वयक श्री टेकराम साहू जी के द्वारा भी  धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया ।कार्यक्रम में अन्य अतिथि में श्री नीरज साहू व्याख्याता देवभोग, श्री हेमंत प्रकाश साहू व्याख्याता झरगांव, श्रीमती कुमुदिनी साहू व्याख्याता झरगाँव, एवं अन्य व्याख्याता एवं शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी श्री फाल्गुन नागेश जी के द्वारा किया गया। इस तरह शिविर का आयोजन एवं समापन बहुत ही शिक्षाप्रद, प्रेरणादायक, रुचिकर, अनुकरणीय ,उत्कृष्ट,एवं अमिट रहा, जो कि विद्यर्थियों के भविष्य निर्माण एवं सर्वांगीण विकास के लिए कारगर होगा। इस तरह शिविर का सुखद समापन किया गया।

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक