सांसद श्रीमती संध्या राय ने भिंड दतिया की नई रेलगाड़ी एवं जन समस्याओं को लेकर रेल मंत्री को दिल्ली में सौंपा मांग-पत्र

  • Dec 14, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज


भिण्ड । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष भिंड दतिया लोकसभा सांसद श्रीमती संध्या राय ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भिंड दतिया संसदीय क्षेत्र के लिए विशेष रेलगाड़ियां एवं खाद तथा अन्य जन समस्याओं को लेकर नई दिल्ली में उनके निवास स्थान पहुंचकर 9 सूत्री मांग पत्र सौंपकर समस्याओं के निराकरण के लिए ध्यान आकर्षित कराया।


भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद संध्या राय ने रेल मंत्री को दिए गए मांग पत्र में कहा कि भिंड दतिया संसदीय क्षेत्र के जनसंपर्क के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय सर्व समाज की जनता द्वारा विशेष समस्याओं की ओर ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकर्षित कराया जाता रहा है जनता की जन भावनाओं को देखते हुए मैं आपको मांग पत्र सौंप रही हूं जिसमें दतिया जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल मां पीतांबरा एवं मां रतनगढ़ वाली माता के नाम से जाना जाता है जहां देश विदेश से सर्व समाज के लोग आकर पूजा-अर्चना भी करते हैं । दतिया जिले से गुजरने वाली रेलगाड़ियों का स्टॉप ज्यादातर किया जाए ताकि यात्रीगणों को धार्मिक स्थानों पर जाने के लिए कोई कठिनाइयां ना हों, अगर उन्हें सीधी गाड़ी दतिया जिले से लिए पहुंचेगी तो उनका स्टॉप यहां से जरूरी है । उन्होंने रेल मंत्री का विभिन्न गाड़ियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि दतिया जिले से गुजरने वाली रेलगाड़ी शताब्दी एक्सप्रेस, पातालकोट, गतिमान एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस जैसी प्रमुख गाड़ियों का दतिया रेलवे स्टेशन पर स्टॉप दिया जाए।


उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और पठानकोट एक्सप्रेस कोरोना कॉल से दतिया स्टेशन से बंद है इसे दोबारा चालू किया जाए। दतिया मुख्यालय से वसई स्टेशन 70 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जिससे यात्रियों को आवागमन में कठिनाइयां महसूस होती हैं कोरोना काल से सवारी, रेलगाड़ियां का ठहराव बसई स्टेशन से रोका गया जिसे द्वारा चालू की अति आवश्यकता है इसे फिर चालू करने से सरकार को राजस्व में भी लाभदायक होगा जिसमें प्रमुख ट्रेनें बिलासपुर, छत्तीसगढ़, अमृतसर एक्सप्रेस, दादर अमृतसर एक्सप्रेस, पठानकोट, झांसी टीकमगढ़, झांसी इटारसी, इन निम्न गाड़ियों का स्टॉपेज वसई स्टेशन पर किया जाए ताकि यात्रियों को सब सुविधाएं मिल सकें। उत्कल एक्सप्रेस का वसई दतिया हाइट दिलाने की कृपा करें।


सांसद श्रीमती राय ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ध्यान भिंड रेलवे स्टेशन के विकास की ओर आकर्षित कराते हुए कहा कि भिंड जिले की कुल आबादी जनसंख्या 2000000 है जिसमें अधिकांश आबादी कृषि आधारित है किसानों की समस्याओं को देखते हुए खाद्य की प्रमुख समस्या जिले में आए दिन लगी रहती है ऐसे में खाद रेक भिंड और सोनी स्टेशन पर किया जाए ताकि किसानों को खाद आसानी से उपलब्ध हो सके। भिंड जिले से रोजगार की दृष्टि को दृष्टिकोण रखते अधिकतर लोग अहमदाबाद और सूरत आना जाना लगा रहता है जिसके लिए कोई ऐसी ट्रेन का मार्ग स्टेशन से निकालने की स्वीकृति प्रदान की जाए ताकि लोगों को कठिनाइयां महसूस ना हों और वह अपनी यात्रा अहमदाबाद और सूरत तक आसानी से कर सकें। दिल्ली भोपाल व्यवसायिक एवं राजनीतिक दृष्टि से लगातार आवागमन रहता है जिसके लिए दिल्ली से भोपाल, भोपाल से दिल्ली, नवीन ट्रेनों की शुरुआत करने अथवा कोई नई लाइन जोड़ने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने बताया कि भिंड रेलवे स्टेशन के फाटक पर आए दिन आप ट्रैफिक की व्यवस्था बनी रहती है उसका चौड़ीकरण एवं ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए ताकि आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़े और यात्रियों को भी कोई कठिनाइयां ना हो। भिंड जिला के अंतर्गत नोनेरा विधानसभा क्षेत्र गोहद में जनता द्वारा मुझे ओवरब्रिज के लिए अवगत कराया गया है वहां पर भी निर्माण कराकर विकास को गति प्रदान की जाए ताकि यात्रियों को आवागमन में कोई परेशानी या ना हो। सांसद श्रीमती संध्या राय द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री को दिए गए भिंड दतिया के विकास कार्यों को लेकर कहा कि ध्यान में रखते हुए तत्काल निम्न बिंदुओं के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जाए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद राय को आश्वासन दिया कि आप की मांग पत्र के आधार पर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।




COMMENTS