जीतो बैंगलुरु नार्थ प्रतिनिधियों ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेट

  • Dec 15, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image

बेंगलुरू:जीतो बैंगलुरु नार्थ के एक प्रतिनिधि मंडल ने कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत से शिष्टाचार भेट की। प्रतिनिधि मंडल में शामिल जीतो बैंगलोर नार्थ के अध्यक्ष इंदरचंद बोहरा ने राज्यपाल को जीतो स्थापना के 15 वर्षों की यात्रा का विवरण दिया तथा जरूरतमंदों के लिये निरंतर संचालित योजनाओं की जानकारी दी। महामंत्री सुधीर गादिया ने राज्यपाल को बताया कि जीतो समय-समय पर कौशल विकास, पब्लिक स्पीकिंग, विश्वस्तरीय प्रेरक वक्ताओं के व्याख्यान, नये संस्करण की टेली आदि के सेमिनार आयोजित करता है जिसके लंबी अवधि के, दूरगामी तथा रोजगार परस्त परिणाम प्राप्त होते है, साथ ही उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान 2 वर्षों में जीतो द्वारा की गई जन सेवा का भी ब्योरा दिया।उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बोहरा ने भेट के दौरान शिक्षा, सेवा व आर्थिक सुदृढ़ता के जीतो के प्रमुख उद्देश्यों के अंतर्गत संचालित जेएटीएफ, श्रमण आरोग्यम, श्रावक उन्नति, जीतो हॉस्टल इत्यादि जीतो की अतिमहत्वाकांक्षी योजनाओं को बताया। महिला विंग अध्यक्ष बिन्दु रायसोनी ने महिला उत्थान के लिये किये जा रहे कार्यों का ब्योरा दिया तथा निकट भविष्य में आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण आयोजन उड़ान की जानकारी दी। राज्यपाल ने जीतो द्वारा समाजोत्थान में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज सेवा के कार्यों में जैन समाज की बड़ी भूमिका रहती है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल जीतो बैंगलोर नार्थ के उपाध्यक्ष प्रवीण शाह, राजेश मुथा ने राज्यपाल से जीतो की गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिये विहार धाम व होस्टल हेतु स्थान उपलब्ध कराने, जैन समाज के सदस्यों को कर्नाटक के विश्वविद्यालयों में सिंडिकेट सदस्य व सरकारी उपक्रमों में सदस्य बनवाने का अनुरोध किया। जीतो के अनुरोध पर राज्यपाल ने कहा कि संस्था की ओर से राज्य सरकार को भी इस प्रकार का अनुरोध पत्र लिखा जाये।

COMMENTS