आदिवासियों को डराने का काम बंद करे सरकार : डॉ. गोविंद सिंह

  • Dec 15, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image

भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है,कि सरकार आदिवासियों एवं आदिवासी संगठन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं पर जुर्म करना बंद करें। डॉ. सिंह ने कहा आदिवासी वर्ग पर लगाये गये सभी फर्जी मुकदमें तत्काल वापिस कर उन्हें रिहा किया जाये। 

डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि 15 नवम्बर 2022 को जब पूरा देश आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा की जयंती मना रहा था तब रतलाम में राजनैतिक द्वेषवश पांच सामाजिक कार्यकर्ताओं डॉ. अभय ओहरी, डॉ. आनंद राय, विलेश खराड़ी, गोपाल वाघले एवं अनिल निनामा को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर उन पर प्रकरण कायम कर दिये गये, साथ ही पूरे आदिवासी समुदाय को अपमानित किया गया।

डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि रतलाम के स्थानीय आदिवासियों द्वारा ग्राम सभाओं की बिना सहमति से दिल्ली, मुम्बई, नेशनल कॉरिडोर तथा निवेश क्षेत्र बनाने का विरोध किया जा रहा है, क्योंकि आदिवासियों की जिस जमीन पर उक्त कॉरिडोर बन रहा है, वह उनके जीविकोपार्जन का मात्र एक साधन है। इस संबंध में आदिवासियों ने संवैधानिक अधिकार के तहत जनप्रतिनिधियों से पूछताछ की तो उनके ऊपर फर्जी मुकदमें दर्ज कर दिये गये। उक्त संबंध में आदिवासी संगठन द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया को भी पत्र प्रेषित किया गया है। उक्त आदिवासी नेताओं को जिस जेल में भेजा गया है, वहां पर आद्यतन अपराधी रखें गये है।

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री जी को स्मरण कराते हुए कहा है कि आपकी सरकार में आदिवासियों को लेकर तमाम कार्यक्रम, घोषणायें एवं कानून बनाने की पहल की है, लेकिन देखने में आ रहा है कि आदिवासियों को उनका वाजिब हक नहीं मिल पा रहा है और न ही उनकी बात सुनी जा रही है। डॉ. सिंह ने कहा है कि आदिवासियों एवं सामाजिक कार्यकर्ता पर दर्ज झूठे मुकदमें वापिस किये जाये एवं दमनात्मक कार्यवाही पर रोक लगाई जाये।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक