*नियमितीकरण को लेकर संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम दमोह कलेक्टर कों ज्ञापन सौंपा*

  • Dec 16, 2022
  • Reetesh Kumar Awasthi Damoh

news_image

ब्यूरो रिपोर्ट -रीतेश अवस्थी


दमोह। जिला संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला दमोह के तत्वाधान में कर्मचारियों द्वारा दो सूत्रीय मांगो को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

 कर्मचारियों कहना है कि उन्हें 5जून 2018 कि नीति का लाभ एवं नियमितीकरण का 90प्रतिशत लाभ मिले क्योंकि हम सभी लगभग 15-20सालों से शासकीय सेवाएं देते आ रहे है,लेकिन हमारे नियमितीकरण पर सरकारों का ध्यान नहीं जा रहा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन है कि मँहगाई के दौर में इतने कम पैसों में घर -परिवार का गुजारा करना कठिन हो गया।


-लगभग 5वर्ष बीत जाने के बाद भी हम लोगो कों प्रदेश के मुखिया द्वारा नियमित नहीं किया गया जिससे हम लोगो को उस नीति का लाभ नहीं मिल पा रहा है,ज्ञापन देने के बाद भी अगर हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो हम लोग मजबूरी में हड़ताल पर जाने के लिए विवश होंगे और इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन कि होंगी हमारा निवेदन बस इतना है 5जून 2018 कि नीति कों जल्द ही लागू किया जाये।

संविदा कर्मचारी संघ, सदस्य


-जितने भी संविदा कर्मचारियों कों हटाया गया है उनकी पुनः वापसी कि जाये और हम लोगो कों नियमित किया जाये इन्ही दो मांगो कों लेकर हम सभी अस्पताल चौराहे पर एकत्रित हुये है ज्ञापन के बाद भी अगर मांगे नहीं मानी गयी तो आने वाले समय में हम लोग हड़ताल पर बैठ जायेगे।

संविदा कर्मचारी संघ, सदस्य




news_image

COMMENTS