भूपेश बघेल के नेतृत्व छत्तीसगढ क्रतिमान स्थापित कर रहा _:भूपेंद्र माझी प्रमेश अवस्थी रिपोर्टर देवभोग

  • Dec 17, 2022
  • Ashwani Awasthi Pushpanjali Today

news_image

भूपेश बघेल के नेतृत्व छत्तीसगढ क्रतिमान स्थापित कर रहा _:भूपेंद्र माझी

प्रमेश अवस्थी रिपोर्टर देवभोग

देवभोग न्यूज _: आज के दिन से छत्तीसगढ़ के किसान को राहत मिलने के साथ प्रदेश की जनता सहुलियत मिलना शुरू हो गया इसलिए आज के दिन को गौरव दिवस के रुप मे मनाया जा रहा है उक्त बातें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र माझी ने झिरिपाणी में गौरव दिवस आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा  माझी ने आगे कहा की भूपेश बघेल सरकार बनते ही हजारों करोड का कर्जा माफी हो गया इसके अलावा पहले की तुलना अब वर्तमान सरकार 65 प्रकार के लघु वनोपज खरीद रही है साथ ही किसान मजदूर पशुओं को बेचना छोड़ अब उनके गोबर  बेचकर अपना आमदनी बढ़ा रहे है और सबसे महत्वपूर्ण फेलेक्सी भूमिहीन न्याय योजना को बताया पहली सरकार है जो भूमिहीन लोगो को 7 हजार रुपए दे रही है इसी तरह ब्लॉक महामंत्री अरुण सोनवानी ने भी कांग्रेस सरकार की जमकर बखान करते हुए कहा कि पिछले सरकार में प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे थे क्योंकि चुनाव के नजदीक आते झूठी घोषणाओं का अंबार लगा दिया जाता रहा और चुनाव जीतने के बाद ना बोनस मिलता था और ना योजना का लाभ लेकिन कांग्रेस की भुपेश सरकार तरह तरह की योजना निकलकर गरीब गुरुबा यूवा महिलाएं को स्वाल्मबी बना रही है  साथ ही यूवा कांग्रेस जिला महासचिव भविष्य प्रधान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और अंतिम मे जनपद सीईओ एम एल मंडावी ने योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब 2002  की सर्वे सूची मे नाम नही होने वाले लोगो को 2011की सूची के अनुसार पेंशन दिया जा रहा है और अनुसूचित जनजाति लोगो के नाम नही होने पर भी पेंशन की योजना से जोड़ रहे है इसके साथ वर्तमान में अमीर गरीब सभी को राशन कार्ड बनाया जा रहा है ऐसे तमाम योजना का लाभ लेने के लिए भी आज गौठनो में दौरा कर आम जनता को प्रेरित किया कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष दुर्गाचरण अवस्थी जिला मंडी एवम् जनपद उपाध्यक्ष सुखचंद बेसरा जिला महामंत्री सूरज शर्मा प्रताप महंती झिरीपानी सरपंच युवा मितान अध्यक्ष चितरंजन माझी पीओ शिवकुमार नारंगे महिला बालविकास अधिकारी के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक