कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा से लगाई गुहार - मेट एवं मजदुरों की मजदूरी का भुगतान करा दो सरकार

  • Dec 18, 2022
  • Ritesh Katare Balaghat

news_image

दर दर की ठोकरें खाते विगत 9 महिने से नहीं मिला मेट एवं मजदुरों की मजदूरी का पेमेंट

मेट और मजदूर का पेमेंट ना होना उनके लिए मुश्किल दौर में मुसीबत खड़ी कर रही है। बालाघाट जिले की जनपद पंचायत लांजी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घोटी घुसमारा में नरेगा के मेट संतोष बिसेन ने बताया कि वे विगत 2 वर्ष से मेट का कार्य कर रहे हैं, जिनके द्वारा वे उनके क्षेत्र में काम करने वाले मनरेगा मजदूरों के कार्यों की निगरानी कर मजदूरों की हाजरी यानि अटेंडेंस लगाते हैं कि कौन कम पर आया है और कौन नहीं। तथा मजदूरों के काम का लिखित में एक रिकॉर्ड बनाया है कि उस मजदूर ने कितना काम किया। मजदूरों को रोज आने के बाद कम आवंटित करने का कार्य ये करते हैं। इनके द्वारा ग्राम पंचायत अंतर्गत विभिन्न कार्य जिनमें गोंडी तालाब मरम्मत कार्य, हनुमंत सरोवर मरम्मत कार्य, लघु तालाब निर्माण कार्य तथा वृक्षारोपण कार्य जैसे कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से करवाएं है। जिसमें ना ही मजदुरों को पेमेंट का भुगतान हुआं है और ना ही कार्य करवाने वाले मेट का पेमेंट हुआ है। मेट संतोष बिसेन के द्वारा बताया गया कि उनका लगभग 90 कार्य दिवस का भुगतान नहीं हुआ है, ऐसे में उन्हें जीवन यापन करने में दिक्कत हो रही है। इनके द्वारा अनेकों बार पंचायत में तथा जनपद पंचायत में एवं सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायतें दर्ज कराई गई है लेकिन अभी तक इन्हें मेट मजदूरी का भुगतान नहीं किया है। इन्होंने बालाघाट कलेक्टर डा गिरीश कुमार मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ से शिघ्र मजदूरी का भुगतान करने की मांग की है।

COMMENTS