ग्राम मटिया मै बड़ी धूम धाम से मनाया गया गुरु घासी दास जयंती

  • Dec 23, 2022
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



✍️ प्रमेश अवस्थी की रिपोर्ट


देवभोग न्यूज ...ग्राम मटिया में हर साल की भांति गुरु घासीदास जयंती के अवसर अवसर पर सतनामी समाज द्वारा ग्राम मटीया मैं जैतखाम प्रांगण में गुरु पर्व का समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया ।गुरु गद्दी जैत काम में  पूजा अर्चना के बाद पंथी नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।पूजा अर्चना करने के पश्चात ग्राम के जनता ने समृद्धि और खुशहाली की कामना की। और बाबा के  नियमो को  अपने जीवन में लाने व उनके विचारों को समाज में प्रेरणा स्वरूप  धारण करने की वचन लिय। 

बता दें गुरु घासीदास बाबा का जन्म 18 दिसंबर 1756 बलौदा बाजार जिले के ग्राम गिरोधपुरी में हुआ था। गुरु घासीदास ने  समाज को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी ।उनकी सत्य के प्रति आस्था था। गुरु घासीदास का जन्म उस समय हुआ जब समाज को ऊंच-नीच वासु झूठ और कपट का बोलबाला था। घासीदास ने जहां समाज में एकता बढ़ाने का कार्य किया व भाईचारे और शांति का संदेश दिया ।उन्होंने ना सत्य की आराधना की बल्कि समाज में नई जागृति पैदा करने का शेर्य भी उन्हें ही दी जाती है ।अपनी शक्तियों से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग उन्होंने मानवता के सेवा कार्य के लिए किया ।उन्होंने इस व्यवहार और परिवार के चलते लाखों लोग उनके अनुयाई बन गए और इस तरह छत्तीसगढ़ में संत सतनाम पंथ की स्थापना हुई ।समाज के लोगों को उनके द्वारा किया गया प्रेम मानवता का संदेश और उनकी शिक्षा आज भी प्रासंगिक है। इज अवसर पर रोशन लाल अवस्थी वरिष्ठ पत्रकार, चन्द्र शेखर सोनवानी जिला अनूसूचित जाई भाजपा अध्यक्ष लीलेश डोंगरे भाजपा युवा मोर्चा संचार प्रचार प्रमूख उपस्थित रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक