जोधपुर जिला कलेक्टर ने खतरे को देखते हुए आमजन से मास्क लगाने को लेकर की गई अपील

  • Dec 23, 2022
  • Nenaram Sirvi Bureau Chief Pali Raj.

जिला कलेक्टर ने की शहरवासियों से अपील:कोविड के खतरे को देखते हुए बरतें सावधानी

जोधपुर

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने की अपील की है।

चीन सहित कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 के खतरे को देखते हुए देश में भी एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं जोधपुर का प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है। साल का अंतिम सीजन होने के चलते यहां पर दिसंबर के अंत तक और न्यू ईयर मनाने के लिए बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक भी जोधपुर पहुंचते हैं।


इसको लेकर भी जिला प्रशासन अब कोविड गाइडलाइन के हिसाब से तैयारी कर रहा है। प्रशासन ने शहर में बाहर से आने वाले टूरिस्ट को और शहर वासियों से गाइडलाइन की पालना करने मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है।


जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने शहरवासियों से कोविड गाइडलाइन की पालना करने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जोधपुर में ओमिक्रोन के कोई केस नहीं आए हैं। हम सतर्क हैं और सभी नागरिकों से यही अपील करते हैं कि वह इस महामारी के समय सरकारी गाइडलाइन का पालन करें और सावधानी के साथ खुद भी बचे और औरों को भी बचाएं।


ओमिक्रोन का बीएफ 7 वैरिएंट अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों में पाया गया है। इसके लक्षण बुखार खांसी खराश थकान में डायरिया है। इधर अब एयरपोर्ट पर रेंडम सेंपलिंग शुरू कर दी गई है। यह 2% यात्रियों की सैंपल जांच की जाएगी।


बता दें कि प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें सरकार का जोर स्क्रीनिंग, जिनोम सीक्वेंसिंग, रेंडम सेंपलिंग और अति जोखिम समूह के पहचान और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता पर है। इसके तहत अब घर-घर सर्वे कर आईएलआई मरीजों की पहचान की जाएगी।

COMMENTS