शिक्षा गुणवत्ता संतोष जनक और अधिक मेहनत करने का निर्देश: शिक्षा अधिकारी

  • Dec 24, 2022
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



✍️संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट


अमलीपदर :  विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री आरआर सिंह द्वारा आकस्मिक निरीक्षण करते हुए शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला उसरीजोर का अवलोकन में शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियान जैसे एफ एल एम, 100 दिन 100 कहानियां, सुघर पड़वाईया योजना, बालवाड़ी, कबाड़ से जुगाड़ , नवाचार गतिविधियां , टी एल एम, उपचारात्मक शिक्षण, बस्ता विभिन्न कार्यक्रम आदि की जानकारी विद्यार्थियों से पूछ कर शिक्षा गुणवत्ता पर संतोष जताया तथा शिक्षकों को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किये. 

              मध्यान भोजन, शौचालय व शुद्ध पेयजल हेतु स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा अनुदान राशियों का गुणवत्ता पूर्ण उपयोग करने को कहा गया.

           रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण एवं पूर्व व्यवसायिक शिक्षा की जानकारी छात्राओं से विस्तार पूर्वक चर्चा कर कार्य की सराहना की गई .

     जवाहर नवोदय चयन परीक्षा हेतु पात्र छात्रों का पंजीयन कर विशेष तैयारी करने को कहा गया.

शाला निरीक्षण के दौरान विद्यालय के शिक्षक श्री कमलेश जोशी, श्री कमल किशोर ताम्रकार, श्री प्रेम लाल भाटी, श्री तेज कुमार सिन्हा, और श्रीमती सविता जेठे अपने कर्तव्य पर कार्यरत पाए गये.

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक