जालोर जिले के नोसरा पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल को किया निलंबित

  • Dec 24, 2022
  • Nenaram Sirvi Bureau Chief Pali Raj.

news_image

हेड कांस्टेबल को किया निलंबित


जालोर 

............ 

जालोर : नोसरा पुलिस थाने हेड कांस्टेबल रुपसिंह को बिना जांच प्रताल किए एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक जालोर ने निलंबित के निर्देश दिए गए जिसकों लेकर जालोर जिले भर से जन्ता आक्रोशित है जनता का कहना है की निक्षप्क्ष जांच हो, 

नोसरा पुलिस थाना क्षेत्र के भवरानी गाँव में मारपीट करने की घटना सामने आई थी, शराब के ठेके को रात 8 बजे बाद बंद करवाने के लिए गए हेड कांस्टेबल रुपसिंह व कास्टेबल बाबूलाल दोनों मौके पर पहुचे, पुलिस ने सेल्समैन को शराब बेचने से मना किया तो लाठी से हमला कर दिया हमले में हेड कांस्टेबल रुपसिंह के हाथ पर गंभीर छोटे आई , और सेल्समैन नकलसिंह उम्र 45 पुत्र कान सिंह राजपूत निवासी भागवा पुलिस थाना सिवाना जिला बाड़मेर ने रुपसिंह के मोबाइल फोन सिन कर ठेके के अन्दर फ्रिज के पिछे सुप गया , नकलसिंह शराब के नशे की हालत में थे,तो रुपसिंह अपना मोबाइल लेने के लिए ठेके के अन्दर प्रवेश होतें ही नकलसिंह ने फिर से लोखन के टिफिन से सिर पर वार करने की कोशिश कि गई, बड़ी मुश्किल से अपना मोबाइल रिटन लिया गया उसके बाद ठेके में लगे सीसीटीवी फुटेज में सिर्फ सिन्हा हुआ अपना मोबाइल पाया गया  फिर भी फुटेज के  आधार पर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने सेल्समैन नकलसिंह पर कार्रवाई की जगह निर्दोष हेड कांस्टेबल रुपसिंह को निलंबित कर दिया गया, जिसकों लेकर जालोर जिले में अफरा तफरी का माहौल हो गया है जनता की एक ही मांग है कि निक्षप्क्ष जांच कर  निलंबित रुपसिंह को बाल किया जाए

COMMENTS