शिवाजी पब्लिक स्कूल पर हिंदू संस्कृति को दिया गया उत्साह एवं बांटे गए तुलसी के पौधे

  • Dec 24, 2022
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

आज शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक दिनेश सिंह परिहार ने हिंदू संस्कृति को उत्साह दिया एवं तुलसी के महत्व बताएं और तुलसी पूजन पूरे विधि विधान के साथ पंडित पुरुषोत्तम लाल शर्मा द्वारा किया गया जिसमें स्कूल के समस्त बच्चों ने भाग लिया एवं कार्यक्रम में 6 क्लास बच्चे    शिवम चौरसिया ने बताया कि तुलसी श्री विष्णु भगवान अति प्रिय है क्योंकि श्री विष्णु भगवान की पूजा बगैर तुलसी की नहीं की जाती और वह सार्थक भी नहीं होती इसी प्रकार घर में तुलसी का पौधा लगाने से घर में सुख समृद्धि एवं धन वैभव बना रहता है तुलसी का प्रतिदिन सेवन करने से शरीर की अनेकों प्रकार की बीमारियों का नष्ट होती है और आपने घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाए  इसी प्रकार कक्षा पांचवी की छात्रा लक्ष्मी ने श्री बरसाने की छोरी के गीत पर ड्रांस किया बता दें कि नन्हे-मुन्ने बच्चों ने 1 बच्चों का समूह बनाकर साथ में यह जानकारी दी कि स्कूल स्कूल चले हम के गाने पर लोगों को एक सीख दी की सुबह-सुबह स्कूल आना कितना जरूरी है अपने भविष्य के लिए और नगर पालिका सीएमओ मनोज शर्मा ने शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक का ऐसे सराहनीय कार्य करने पर फूल माला पहनाकर सम्मान किया एवं शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने सभी को तुलसी के पौधे वितरित किए जिस में उपस्थित रहे रितु तिवारी ,नेहा सिंह ,पूजा भदौरिया ,अनूप त्यागी ,राजेश, सुमन लता, सुनील कुमार, विवेक सिंह, आरती शर्मा ,अर्जुन सिंह, आरती पाल ,राखी मुद्गल, इंद्ररमन ,लक्ष्मी, एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु डॉक्टर परमाल सिंह तोमर, बृजभूषण सिंह कुशवाह, लालजी सिंह भदोरिया, गिर्राज वेसादर ,  सचिन शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, बृजेंद्र पाल बंसल, पहलवान सिंह राजावत ,बृजेश  सिंह, आदि लोग रहे

news_image
news_image
news_image
news_image

COMMENTS