दृढ़ संकल्प व और कड़ी मेहनत से मिलती है सफलता : कौशल शाकम्बरी सेवा संस्थान के सदस्यों को हुआ सम्मान कर्मचारी प्रकोष्ठ मरार पटेल महासंघ ने किया सम्मान

  • Dec 26, 2022
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



छुरा/छत्तीसगढ़ प्रदेश मरार महासंघ कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में 25 दिसम्बर रविवार को कालीबाड़ी चौक रायपुर स्थित रविन्द्र मंच, बंगाली काली बाड़ी समिति में आयोजित की गई थी। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर द्वय जागेश्वर कौशल और गौतमचंद पाटिल, महासंघ प्रदेशाध्यक्ष देवचरण पटेल के अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

गौरतलब है कि शिक्षा, समाज सेवा, रक्तदान, कृषकों एवं समाज के मीडिया प्रतिनिधियों के साथा-साथ उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज के गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान मंच के माध्यम से किया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश भर के मरार पटेल समाज के 450 से अधिक 10वीं एवं 12वीं सहित विश्वविद्यालयों खिलाड़ियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सामाजिक जनों समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्याथियों को सम्मानित किया गया। रक्तदान एवं समाज सेवा करने वाले छुरा निवासी श्री मनोज पटेल एवं शांकम्बरी सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य यशवंत कुमार पटेल बिजली, हरीश पटेल जरवाय पाटन, प्रकाश कुमार पटेल मुनगाशेर, श्री गुलशन पटेल राजनांदगांव, श्री नरेन्द्र पटेल बकतरा का भी सम्मान किया गया। तथा उक्त अवसर पर महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी यशवंत पटेल, भुवन पटेल मोती पटेल, का भी कर्मचारी प्रकोष्ट के तत्वाधान में सम्मानित किया गया। 

मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कौशल ने संबोधित करते हुए कहा कि दृढ़ संकल्प व और कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है, समाज के बच्चों को शिक्षा के साथ साथ रोजगारपरख कोर्स भी कराये जिससे वें अपने बल पर रोजगार प्राप्त कर नये आयम को छु सके उन्होंने आगे कहा कि समाज के बच्चों को समय-समय पर करियर मार्गदर्शन के साथ कोचिंग की भी व्यवस्था की जायेगी। डिप्टी कलेक्टर गौतमचंद पाटिल ने कहा प्रयास हर कोई करते हैं पर कोई सफल होते हैं, कोई असफल इसके लिए युवाओं को निराश नहीं होना चाहिए। ईश्वर ने हर व्यक्ति में कुछ न कुछ विशेष गुण दिए हैं। इसलिए सदैव प्रयास करते रहना चाहिए सफलता जरूर मिलती है।  विशिष्ट अतिथि शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा समाज की प्रतिभाओं को चिन्हित व संकलित कर प्रदेश स्तर पर आयोजन की उन्मुक्त कंठ से सराहना करते हुए इस शिक्षा सत्र में कक्षा दसवीं बारहवीं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों को दस दस हजार रुपए नगद राशि से सम्मानित करने की घोषणा किये।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक