छत्रसाल महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने निकाली मध्यप्रदेश युवा नीति की विशाल जन जागरूकता रैली

  • Dec 26, 2022
  • Khangarram Choudhary

news_image

छत्रसाल महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने निकाली मध्यप्रदेश युवा नीति की विशाल जन जागरूकता रैली

पुष्पांजलि टुडे से जिला ब्यूरो चीफ हरिचरण प्रजापति

युवाओं ने कहा कि, युवाओं के रोजगार और स्वरोजगार के साथ विभिन्न रचनात्मक आयोजन हों।

पन्ना, छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश युवा नीति के निर्माण हेतु एक विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस जन जागरूकता रैली के कोआर्डिनेटर डॉ विनय श्रीवास्तव थे। रैली का शुभारंभ प्राचार्य डॉ शर्मा द्वारा किया गया। इस रैली में महाविद्यालय के 250 से भी अधिक विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने सहभागिता की। यह छत्रसाल महाविद्यालय से प्रारंभ होकर रैली शहर के प्रमुख मार्गों गांधी चौक, पंचम सिंह चौराहा, महेंद्र भवन, किशोर जी मंदिर, बड़ा बाजार, बलदेव मंदिर, छत्रसाल पार्क, कोतवाली चौराहा होती हुई  छत्रसाल महाविद्यालय आकर समाप्त हुई। इस रैली में प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा, डॉ एस पी एस परमार, डॉ एस एस राठौर, डॉ एस के पटेल, डॉ मनोरमा गुप्ता, डॉक्टर जे के वर्मा डॉ आर एम दत्ता, डॉ विनय श्रीवास्तव, डॉ राजीव सिंह, श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री सिद्धू सिंह, श्री सतीश त्रिपाठी, डॉ कविता परबंदा, श्रीमती समीक्षा सिसोदिया,डॉ डी पी कुशवाहा, डॉ ऋषभदेव साकेत, डॉ सत्यप्रकाश बेरइया,श्री बृजेश दोहरे, डॉ पीयूषा शर्मा,डॉ अरविंद मंडेलिया, श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती रचना गुप्ता, डॉ पुष्पराज चौरसिया, श्री वरदानी प्रजापति सहित एनसीसी, स्पोर्ट्स, स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना, प्लेसमेंट सेल, और एनएसएस के साथ ही महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस रैली में 145 छात्राएं और 107 छात्रों ने भाग लिया। एनसीसी के विद्यार्थियों ने अपने सुझाव में कहा कि शासकीय नौकरियों में मध्यप्रदेश में एनसीसी के सी सर्टिफिकेट पर बोनस अंक प्रदान किए जाने चाहिए तथा उन्हें शासकीय नौकरियों में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाएं नियमित रूप से आयोजित की जानी चाहिए जिससे कि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक शासकीय नौकरियों में स्थान मिल सके।  रैली के समापन अवसर पर प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा ने मध्य प्रदेश सरकार की इस अनूठी पहल का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को स्वरोजगार और कौशल विकास से संबंधित महत्वपूर्ण अवसरों की उपलब्धता की जानकारी देते हुए उन्हें सक्रिय रुप से राज्य युवा नीति पर अपने विचार प्रकट करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य युवा नीति के निर्माण में विद्यार्थियों को अपनी रुचि और क्षमता का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक सुझाव देना चाहिए जिससे कि उनके भविष्य की नीतियों का सार्थक निर्माण हो सके। इस अवसर पर रैली के संयोजक डॉ विनय श्रीवास्तव ने युवा नीति की जन जागरूकता रैली के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए इसे छत्रसाल महाविद्यालय के युवा विद्यार्थियों का संगठित और रचनात्मक प्रयास बताया। उन्होंने रैली में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों और प्राध्यापकों का आभार व्यक्त करते हुए राज्य युवा नीति पर सार्थक परिचर्चा के आयोजन की जानकारी भी प्रदान की। शहर के प्रमुख मार्गों में इस रैली के विद्यार्थी राज्य युवा नीति सफल रहे, जय जवान जय किसान, वंदे मातरम और भारत मां की जय के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर रहे थे। शहर के प्रमुख मार्गों से निकलती हुई इस रैली की नागरिकों ने मुक्त कंठ से सराहना की और युवाओं के जोश को सलाम किया। छत्रसाल महाविद्यालय के युवा विद्यार्थियों का इस सत्र में रैली के माध्यम से जागरूकता का संदेश देने का यह दूसरा संगठित प्रयास था जो कि प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ।

news_image
news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक