अतिथि शिक्षिका ने प्रभारी प्राचार्य पर अभद्रता सहित लेनदेन कर अपात्र लोगों को नियुक्ति प्रदान करने का आरोप लगाये कलेक्ट्रेट जनसुनवाई पहुंची अतिथि शिक्षिका सुषमा राजपूत ने नोटराइज शपथपत्र देकर अपनी शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई रिपोर्टर- प्रतीष अग्

  • Dec 27, 2022
  • Pratish Agrwal Guna

news_image



रिपोर्टर- प्रतीष अग्रवाल

पुष्पांजलि टुडे 


मधुसूदनगढ़-:हाई स्कूल उकावद प्रभारी प्राचार्य जगदीशचंद्र शिकारी ने अपने विद्यालय में स्वयं की बेटी को विषय अंग्रेजी मे अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्त कर रखा है एवं विषय संस्कृत में स्कोर कार्ड में कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों को नियुक्ति दे रखी है। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट पहुंची सुषमा राजपूत ने बताया कि का उकावद स्कूल में पहले अतिथि शिक्षिका थी लेकिन प्रभारी प्राचार्य जगदीशचंद्र शिकारी द्वारा सुषमा राजपूत अतिथि शिक्षक के आवेदन पत्र लेने एवं अनुभव प्रमाण पत्र बनाए जाने को लेकर अभद्रता की एवं दस्तावेज फाड़ कर फेंक दिए। प्रभारी प्राचार्य शिकारी द्वारा विद्यालय में बिना मेरिट के आधार पर एवं स्कोर कार्ड में कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्ति प्रदान कि जो कि अपनी मनमानी ढंग एवं लेनदेन का पर्याय है। जन सुनवाई के दौरान सुषमा राजपूत नामक युवती ने शपथ पत्र पेश कर कलेक्टर के सामने अपनी शिकायत रखी एवं न्याय की गुहार लगाई। नोटेराईज शपथ पत्र में लिखा गया की शासकीय हाई स्कूल उकावद प्राचार्य का प्रभार जगदीशचंद्र शिकारी के पास है। प्रभारी प्राचार्य ने विद्यालय में अतिथि शिक्षक के पद पर बिना डीएड बीएड की अभ्यर्थी स्वयं की बेटी को बिना मेरिट के आधार पर विषय अंग्रेजी में नियुक्ति प्रदान की एवं अन्य विषयों में भी स्कोर कार्ड में कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे रखी है जो कि अपात्र है। आरोप यह भी है कि प्रभारी प्राचार्य किसी से अच्छे से बात नही करते जिससे कि लोग परेशान हैं। शिकायतकर्ता सुषमा राजपूत ने यह बताया कि वह अपने अनुभव प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रभारी प्राचार्य के पास गई यहां पर उन्होंने लाल स्याही से अनुभव प्रमाण पत्र गोला बनाकर झलाते हुए असभ्यता , अभद्रता के साथ बात करते हुए अभ्यर्थी का अनुभव प्रमाण पत्र फाड़ करके फेंक दिया। प्रभारी प्राचार्य पर शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि वह स्थानीय निवासी होने के कारण विद्यालय में मनमानी ढंग से काम करते हैं एवं लेनदेन कर अपात्र लोगों को अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्ति प्रदान किए हुए हैं।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक