सीरवी विकास परगना रानी प्रथम कैरियर सेमिनार एवं छात्र संवाद कार्यक्रम

  • Dec 28, 2022
  • Nenaram Sirvi Bureau Chief Pali Raj.

news_image

सीरवी विकास परगना रानी प्रथम कैरियर सेमिनार एवं छात्र संवाद कार्यक्रम आयोजित



पुष्पांजलि टुडे  संवाददाता  पाली राजस्थान



रानी पाली।  निकटवर्ती रानी जती मोती बाबा स्कूल मोकमपुरा रोड पर सिरवी विकास परगना रानी में प्रथम कैरियर सेमिनार एवं छात्र संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। । इस सेमिनार कार्यक्रम में 10  11  12 व कॉलेज के विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले बालक बालिकाओं को अधिकारीगण  एक्सपर्ट द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं अतिथि गण राजस्थान न्यायिक सेवा आरजेएस प्रवीण सोलंकी। आई आर एस भारतीय राजस्व सेवा विनोद सीरवी   उपखंड अधिकारी  निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ रमेश कुमार सीरवी   प्रोफेसर राजकीय माह. वि. बाली उमेद कुमार सीरवी   नीट सिलेक्टेड 2023 डॉ गंगा पुत्री जीवाराम सीरवी 

कार्यक्रम में वार्ताकार। जगदीश चौधरी  प्रदीप कुमार सिरवी प्रभु राम सीरवी भूरा राम सिरवी घिसा राम सीरवी द्वारा समाज के बालक बालिकाओं को मार्गदर्शन देंगे।

सिरवी विकास परगना रानी में प्रथम कैरियर सेमिनार एवं छात्र संवाद कार्यक्रम दो चरण में आयोजित किया जाएगा । प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन एवं सरस्वती वंदना एवं मां आई जी की वंदना के बाद कैरियर संबंधित जानकारी दी जाएगी  । दूसरे चरण में शिक्षा संगठन एवं संस्कार के बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा।


प्रभु राम व्याख्याता ने बताया कि समाज के इस मुख्य सेमिनार कार्यक्रम में समाज के बालक बालिकाओं को  शिक्षा के साथ-साथ संस्कार के प्रति  एवं   समाज को समय के साथ साथ नई दिशा में प्रवेश करने के लिए उत्साहित कर मार्गदर्शन दिया जाएगा जिसने समाज के  बड़े स्तर के प्रशासनिक अधिकारी शिक्षा के प्रति समाज को बढ़ावा देने के लिए बालक बालिकाओं को उत्साहित करेंगे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक