पाटन : एजुकेशनल इनोवेशन फेस्टिवल का समापन समारोह आयोजित

  • Jan 06, 2023
  • Mr.Nil Kumar Gujrat

news_image

नवोन्मेषी शिक्षकों को सर्टिफिकेट ट्राफी देकर सम्मानित किया गया



कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोकभाई चौधरी की अध्यक्षता में हुआ"


स्कूली स्तर पर शिक्षा में आ रही समस्याओं और समस्याओं के समाधान के लिए नवाचार निश्चित रूप से शिक्षा जगत के लिए लाभदायक" - जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक चौधरी


"अब तक किए गए सभी नवाचारों को देखना मेरा सौभाग्य रहा है। अभिनव शिक्षकों को बधाई" - तालुका प्राथमिक शिक्षा अधिकारी श्री एमबी मकवाना



जीसीईआरटी गांधीनगर द्वारा प्रेरित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण भवन पाटन द्वारा आयोजित 8वें शैक्षिक नवाचार महोत्सव का समापन समारोह आज पाटन जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोकभाई चौधरी की उपस्थिति में संपन्न हुआ | डायट प्राचार्य पिंकीबेन रावल ने साहेब श्री का अभिनंदन किया।  इस अवसर पर सरस्वती तालुका के प्राथमिक शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्रभाई मकवाना भी विशेष रूप से उपस्थित थे।  स्कूल स्तर पर सुंदर नवाचार करने वाले एवं दो दिनों तक जिला स्तर पर प्रस्तुति देने वाले सभी नवाचारी शिक्षकों को आज माननीय जिला शिक्षा अधिकारी के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया.  धन्यवाद विधि डीआईसी समन्वयक श्री डॉ. पिनलबेनने किया | कार्यक्रमका सफलतापूर्वक संचालन सीआरसी राजेशभाई देसाई ने  किया।


Report by Alpesh Shrimali : Patan, Gujarat

news_image
news_image
news_image

COMMENTS