मृतक मजदूर को सदर विधायक के प्रयास से मिला 12 लाख 15 हज़ार का मुआवजा, 01 लाख अलग से अंतिम संस्कार के लिए दिलाया गया*

  • Jan 06, 2023
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

*मृतक मजदूर को सदर विधायक के प्रयास से मिला 12 लाख 15 हज़ार का मुआवजा, 01 लाख अलग से अंतिम संस्कार के लिए दिलाया गया*


*विधायक मनीष जायसवाल और मेयर रोशनी तिर्की घटना के बाद से देर रात्रि तक मंडई के ग्रामीणों और संबंधित एजेंसी के बीच मध्यस्तता को लेकर जमे रहें*


*सदर विधायक ने कहा जिंदगी लौटाई नहीं जा सकती परंतु मृतक के परिवार को हरसंभव मदद के लिए हम तत्पर हैं*


हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र स्थित मंडई खुर्द अवस्थित बड़कीटांड़ में 64 केएलडी सेप्टेज प्लांट का कार्य हो रहा है। यह कार्य जुडको के द्वारा संवेदक एजेंसी बीटीएल ईपीएल लिमिटेड और उनके पेटी कंपनियों द्वारा कराया जा रहा है ।


इसी के निर्माण कार्य में मजदूरी का कार्य कर रहें मंडई खुर्द निवासी एक मजदूर अवधेश सोनी (उम्र करीब 38 साल) का बीते गुरूवार को काम करने के दौरान छज्जा के टूटकर नीचे गिरने से आकस्मिक निधन हो गया। निधन की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय विधायक मनीष जायसवाल को दी। जिसके बाद विधायक मनीष जायसवाल ने अपने मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को तुरंत अस्पताल भेजा फिर खुद हॉस्पिटल पहुंचकर लगातर देर रात्रि तक उचित मुआवजे की मांग को लेकर जमे रहें। इस दौरान हजारीबाग नगर निगम की मेयर रोशनी तिर्की भी यहां पहुंची और वे भी विधायक मनीष जायसवाल के साथ यहां देर रात तक ग्रामीणों और संबंधित एजेंसी के बीच मध्यस्तता में जुटी रही। इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल ने मृतक की मां को गले से लगा कर सांत्वना दिया तो उनकी पत्नी और बच्चों को भी ढांढस बंधाया।


विधायक मनीष जायसवाल ने संबंधित संवेदक एजेंसी के प्रमुख लोगों से वार्ता करते हुए स्पष्ट शब्दों में शुरू में ही कह दिया है कि अत्यधिक मुआवजा जो हो सकता है दीजिए अन्यथा कानूनी तरीके से हम काम करेंगे। एजेंसी ना तो लेबर अधिनियम का पालन कर रही है और न ही सेप्टी नियमों का ध्यान रखती है। विधायक मनीष जायसवाल ने लेबर ब्लॉक के अनुरूप अत्यधिक मुआवजा के रूप में इन्हें 12 लाख 15 हजार रुपए मुआवजा और अंतिम संस्कार के लिए सम्मानजनक राशि के अलावे इंश्योरेंस क्लेम की राशि दिलाने की शर्त एजेंसी के सामने रखी। जिसके बाद बहुत आनाकानी करने के बाद देर रात विधायक मनीष जायसवाल के लगातार प्रयास के पश्चात मृतक की पत्नी के नाम 12 लाख़ 15 हज़ार रुपए का चेक बतौर मुआवजा सौंपा गया एवं अंतिम संस्कार के लिए 01 लाख रुपए का नगद राशि अलग से दिया गया। विधायक मनीष जायसवाल ने संबंधित संवेदक एजेंसी के कार्यालय कोलकाता से अपने परिचित के हाथों यह चेक लेने के बाद ही मध्यस्तता समाप्त की और इंश्योरेंस क्लेम का प्रोसेस को आगे बढ़ाते हुए परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। गुरूवार को पोटमार्टम होने के पश्चात शुक्रवार को शव को अस्पताल से उठाया गया ।


ज्ञात हो की मृतक अवधेश सोनी की पत्नी भी यही साथ में मजदूरी का काम करती हैं। इनके दो मासूम बच्चे हैं । मृतक के परिजनों के क्रंदन और चीत्कार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया है ।


मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल के साथ मेयर रोशनी तिर्की, भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, रंजित राम, मंडई खुर्द मुखिया उषा देवी, वार्ड सदस्य अशोक कुमार, पंचायत समिति सदस्य सुरेश महतो, पूर्व मुखिया गणेश साव, बजरंग दल के प्रशांत कुमार सिंह, मुक्तिधाम सेवा संस्थान के नीरज कुमार, बीएमएस के नवीन सिन्हा, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य लोग जमें रहें ।


इधर विधायक मनीष जायसवाल के द्वारा इस मामले में किए गए विशेष पहल और दिनभर समय देने के लिए मंडई खुर्द मुखिया उषा देवी, वार्ड सदस्य अशोक कुमार, पंचायत समिति सदस्य सुरेश महतो, पूर्व मुखिया गणेश साव, वासुदेव कुमार सोनी, उदय साव, बबन गुप्ता, अनंत राणा, गणेश,सुनील सोनी, महावीर साव, राजकुमार राणा , वीरेंद्र सोनी, कर्म साव, राम साव, लीलो महतो, रोहित महतो, राजकुमार महतो, सागर कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य लोगों ने उनके मानवीय संवेदना को सलाम किया और संपूर्ण ग्रामवासियों की ओर से धन्यवाद दिया। मृतक की मां, धर्मपत्नी सहित उनके सगे- संबंधियों ने भी विधायक मनीष जायसवाल के प्रति आभार जताया ।


इधर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की जिंदगी तो लौटाई नहीं जा सकती परंतु परिवार को हर संभव साधन और संसाधन मुहैया कराया जाए यह सुनिश्चित करने का हमने प्रयास किया और हम सफल भी हुए। उन्होंने कहा की मृतक परिवार के प्रति हमारी संवेदना है और भविष्य में भी हरसंभव मदद को तत्पर रहेंगे ।

news_image

COMMENTS