शिक्षा पर विमर्श के लिए जन संवाद की शुरुआतविद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान ने 01 से 15 जनवरी तक शिक्षा विमर्श हेतु जनसंवाद का किया आयोजन

  • Jan 07, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



शिक्षा विमर्श हेतु पहुंचे देवभोग विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गिरसुल और ग्रामीणों से किया जन संवाद






देवभोग-सरस्वती शिक्षा संस्थान के सन्गठन मंत्री डॉ देवनारायण साहू ने बताया के विद्दा भारती एक अखिल भारतीय शिक्षा सन्स्थान है, जिससे सम्बद्ध 1111 सरस्वती शिशु मंदिर छ.ग में संचालित हो रहे है,विद्दा भारती ने निरंतर शोध व अनुसन्धान के माध्यम से भारत केंद्रित समाजोन्मुखी शिक्षा पद्धति विकसित की है,भारत सरकार द्वारा नयी शिक्षा पद्धति 2020 में हमारी शिक्षा पद्धति की अनेक विशेस्ताओं का समावेश किया है । उन्होंने कहा के आज के आधुनिक परिवेश में कुटुंब व्यवस्था क्षीण हो रही है,परिवार छोटे हो रहे है, परिवार और समाज से मिलने वाले संस्कारों की प्रक्रियाएं भी कमजोर हो रही है,फलस्वरूप व्यक्ति अपने आपको सिमटता जा रहा है,अतः कुटुंब प्रबोधन, बालिका शिक्षा , नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता,अभावग्रस्त अपने बांधवों के प्रति संवेदनशीलता जगाने कार्य के उदेश्य से यह जन संवाद का आयोजन किया जा रहा है,इसमें पूर्व छात्र एवं पूर्व आचार्य के अलावा समाज के सभी वर्ग के नागरिको को जुड़ने का विनम्र आग्रह किया जा रहा है,जिससे देश में बड़ी संख्या में ऐसे युवाओं को गढ़ना होगा जो हिन्दुत्वनिस्ट हो एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो ढ्ढ जो जीवन की वर्तमान चुनौतियों का सफलतापूर्वक समना करते हुए अपने देश के सामाजिक जीवन को सामाजिक कुरीतियों शोषण एवं अन्याय से मुक्त कराकर राष्ट्र जीवन को समरस सुसम्पन्न एवं सुसंस्कृत बनाने में सक्क्षम हो अतः एसे युवाओं को गढ़ने का दायित्व आप सब के सहयोग एवं आशीर्वाद से सरस्वती शिशु/ विधा मंदिरों ने अपने कंधो पर लिया है ,जो निरंतर अपने धेय्य पथ पर बढ़ रहा है,इस प्रेस वार्ता विभाग समन्वयक मानिक लाल साहू,ग्राम भारती जिला समन्वयक बाला राम रात्रे,लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति के सम्मानीय सदस्य सुधीर भाई पटेल,राजेश अग्रवाल, सूर्यमन यादव पूर्व समितिअध्यक्ष,प्राचार्य नरेंद्र साहू और इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे शिशु मंदिर के आचार्य लक्ष्मीनारायण कश्यप,विद्या भारती पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नवल कुमार कश्यप,भूतपूर्व आचार्य गजानंद कश्यप,लालबहादुर मांझी,पालक शिवकुमार कश्यप,तुकाराम कश्यप,जितेंद्र मांझी अ.ज.जा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष,तुलाराम मांझी,शंकर मांझी के दौरान उपस्थित थे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक