*नक्सलियों ने पेड़ गिराकर यातायात प्रभावित किया* , *पुलिस ने यातायात बहाल किया*, जिला ब्यूरो चीफ गरियाबंद त्रिलोकी तिवारी

  • Sep 20, 2022
  • Ashwani Awasthi Pushpanjali Today

news_image

*नक्सलियों ने पेड़ गिराकर यातायात प्रभावित किया* , *पुलिस ने यातायात बहाल किया*,

जिला ब्यूरो चीफ गरियाबंद त्रिलोकी तिवारी

गरियाबंद- जिले के दूरस्थ मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत गौरगांव क्षेत्र के ग्रामीण सड़क मार्ग में नक्सलियों ने मंगलवार को पेड़ गिरा कर आवागमन अवरुद्ध किया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद यातायात शुरू कराया गया। अमूमन देखा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात कम रहता है, पेड़ गिराए जाने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, रास्ता क्लियर कराया। वही बैनर भी पुलिस ने जप्त किया है। इस संबंध में पुलिस एसडीओपी अनुज कुमार ने बताया कि नक्सलियों ने गरहाडीही के पास सड़क मार्ग में पेड़ गिराकर मार्ग अवरुद्ध किया था, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पेड़ हटाया। उन्होंने बताया कि बैनर जप्त किया गया है। 


गौरतलब है कि नेशनल हाईवे के बाद नक्सली अब ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क मार्गों को अपना निशाना बना रहे हैं, शोभा थाना से 17 किलोमीटर दूर सड़क मार्ग में नक्सलियों ने मंगलवार को पेड़ काटकर आवागमन अवरुद्ध किया था।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक