विद्युत बाधित न हो इस हेतु सुदृढ़ आवश्यक व्यवस्था करें : कलेक्टर

  • Jan 09, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे


भिण्ड । कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने शहर की विद्युत व्यवस्था के संबंध में एमपीईबी के अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय में ली। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जेके जैन, एसई एमपीईबी, डीई एमपीईबी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने एमपीईबी अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि विद्युत बाधित होने की शिकायत मिलने पर तत्काल ठीक करने की व्यवस्था की जाए।


उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखने में आ रहा है कि भिण्ड नगर एवं विकास खण्ड स्तर पर विभिन्न स्थानों पर आये दिन विद्युत केबल टूटने/जलने, जम्फर टूटने, डीओ टूटने एवं अन्य प्रकार की कमियों के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है एवं शिकायत करने के उपरांत भी काफी समय तक सुधार कार्य नहीं होता है, जिससे आमजन को अत्यंत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। विद्युत विभाग द्वारा समय पर शिकायत का त्वरित निराकरण न करने के कारण बड़ी संख्या में वरिष्ठ स्तर पर भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत बाधित न हो इस हेतु सुदृढ़ आवश्यक व्यवस्था करें साथ ही सुनिश्चित करें कि शिकायतों का निराकरण आपकी रिस्पॉन्स टीम द्वारा प्राथमिकता से किया जाए और विद्युत आपूर्ति शीघ्र अतिशीघ्र बहाल की जाये।

COMMENTS