देवभूमि कांदाडोंगर गोढ़ियारी में हुआ भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

  • Jan 10, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



गत दिनों देवभूमि कांदाडोंगर ग्राम गोढ़ियारी में किंग्स ऑफ़ कांदाडोंगर क्रिकेट एसोसिएशन गोढ़ियारी के तत्वधान में T-टेन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन स्व.श्री राम ध्रुवा क्रिकेट स्टेडियम में किया गया!जिसमें प्रथम पुरस्कार 51000 हज़ार रुपये एवं ट्रॉफी,तथा द्वितीय पुरस्कार 31000 रुपये एवं ट्रॉफी रखा गया है!जिसका उद्घाटन गत 8 जनवरी को पूरे उत्साह एवं आकर्षक साज सज्जा के साथ किया गया!इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ सहित ओडिशा राज्य के विभिन्न क्षेत्रीय टीमों ने भाग लिया है!प्रथम दिवस के खेल में नवापारा और सरईपानी के बीच भिड़ंत में नवापारा ने जीत दर्ज किया!तथा दूसरी पारी में केकराजोर और भाठीपारा के बीच हुए मैच में भाठीपारा विजयी हुआ!इस शुभ अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप मे श्री लोकेंद्र सिंह कोमर्रा जी को आमंत्रित किया गया था! कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्री टीकम सिंह मांझी,सरपंच ग्राम पंचायत गोड़ियारी के अध्यक्षता मे,श्री चैतन दिवान उपसरपंच श्रीमती भूमिलता यादव सभापति जनपद पंचायत मैनपुर,विशेष अतिथि दशोदा नागेश,श्री जयमल यादव समिति के संचालक,ग्राम पंचायत के सभी वार्ड पंच,क्रिकेट समिति के अध्यक्ष श्री हरीराम पटेल,श्री भेषसिंह नागेश,संस्थापक परमेश्वर बघेल,सेवक दीवान पुष्पराज यादव,लोवेन्द्र यादव दारूण यादव,लक्ष्मीकांत दीवान टेकधर यादव,अरविन्द यादव पूरन सूर्यवंशी,खिरसिंह यादव जलन्धर नागेश,मलदेव यादव झूमर यादव,कैलाश यादव, मुकेश दीवान ग्राम पुजारी,अमर लाल यादव ग्राम पटेल तिरेश प्रधान,तोरण यादव,पंकज सूर्यवंशी,दसमत बघेल,राजेश यादव,प्रदीप दीवान,विजय दीवान,जितेंद्र यादव,जीतू यादव,छोटू,थारेंद्र पटेल,गौकरण यादव,जामधर यादव,रघुवर नागेश,सह आयोजक समिति के सभी युवा,बड़ी संख्या में गांव के सभी ग्रामीण तथा क्षेत्र के सभी अंचल से खेल के प्रशंसकों की भीड़ लगी हुई थी।उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता का आंखों देखा हाल सुनाने व कमेंट्री करने

के लिए क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कवि गीतकार उमेश श्रीवास"सरल" अवतार सिंग सिन्हा,एवं कृष्ण कुमार प्रधान भी शामिल हुए!

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक