प्रतिवर्ष की भांति सदर विधायक ने सेवा वर्ष-2022 का रिपोर्ट कार्ड सेवा पुस्तिका- 2022 का लोकार्पण कर किया जारी

  • Jan 11, 2023
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

*प्रतिवर्ष की भांति सदर विधायक ने सेवा वर्ष-2022 का रिपोर्ट कार्ड सेवा पुस्तिका- 2022 का लोकार्पण कर किया जारी*


*प्रेस-वार्ता का आयोजन कर बताया हेमंत सरकार से त्रस्त जनता के हित में संघर्ष के साथ विकास को गति और जनसेवा को प्रगति देने का किया भरसक प्रयास*


*जनता के सुख- दुःख में सहभागी बनने के साथ सदन में शत- प्रतिशत दर्ज करायी उपस्थिति*


*जनसेवा और विकास आगे भी रहेगी प्राथमिकता-मनीष जायसवाल*

-----


स्टेट हेड झरखण्ड-आनन्द शाही


हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बुधवार को हजारीबाग शहर के हुडहुडू स्थित निमंत्रण पैलेस सभागार में प्रति वर्ष की भांति अपने बतौर विधायक कार्यकाल की 8 वर्ष पूरे होने और बतौर दूसरे कार्यकाल के सफलतम 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सेवा वर्ष-2022 का लेखा-जोखा जनता के समक्ष रखा। विधायक मनीष जायसवाल ने प्रेस- वार्ता का आयोजन कर और सेवा पुस्तिका -2022 का लोकार्पण कर इसकी पूरी जानकारी जनता तक पहुंचाने की सकारात्मक पहल की ।


विधायक मनीष जायसवाल ने सेवा वर्ष- 2022 में किए गए कार्यों का विस्तारपूर्वक ब्यौरा प्रस्तुत किया। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की साल की शुरूआत कोरोना के जंग के साथ हुई और उसके बाद से जनहित में संघर्षों का सफ़र जारी रहा जो अबतक निरंतर जारी है। वर्तमान हेमंत सरकार की कुव्यवस्था से जूझते हुए जनता के हित में संघर्ष के साथ क्षेत्र की विकास को दिया गति और जनसेवा को प्रगति देने का कार्य किया। विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की बिजली की व्यापक कुव्यवस्था के लिए किया जनांदोलन, रामनवमी- सरहुल जुलूस की अनुमति के लिए किया संघर्ष, स्व. रूपेश पांडेय और स्व.अंकिता सिंह के लिए मांगा जस्टिस, जरूरतमंदों की सेवा में उनके मध्य रहें समर्पित, हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी को कोरोना काल के बाद परंपरागत तरीके से पूरे उत्साह और उमंग से मनाने के लिए अखाड़ाधारियों के बीच झंडा, लाठी और तलवार किया भेंट, किसानों के दर्द और सूबे को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग किसान वेश में सदन पहुंचकर उठाया मामला, सनातन संस्कृति की मजबूती के लिए सावन में क्षेत्र के शिवालयों में कराया रुद्राभिषेक, कई मंदिरों के जीर्णोद्धार में किया सहयोग, हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर घर पंहुचाया तिरंगा- दिलों में जगाई राष्ट्रभक्ति, नमो फुटबॉल टूर्नामेंट को अपने विधानसभा से बाहर ले जाकर फुटबॉल का बढ़ाया रोमांच-खिलाड़ियों का किया सम्मान, हजारीबाग रेलवे स्टेशन को देश के प्रमुख स्टेशनों से जोड़ने की और हजारीबाग में लंबित हवाई अड्डे के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने की उठाई पुरजोर मांग, छठ महापर्व के ज़रूरतमंद महाव्रतियों के लिए पूजन साड़ी और क्षेत्र की जरूरतमंद बहन/ बेटियों के अरमान को पुरा करते हुए उनकी शादियों के अवसर पर उपलब्ध कराया आकर्षक लहंगा,   विकास को दिया गति और जनसेवा को प्रगति, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ पर्यटन के विकास और हजारीबाग को उत्कृष्ट बनाने का सपना मन में संजोए सड़क से लेकर सदन तक मुखर रहें। सदन पटल पर जनता की आवाज बनकर शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करायी। जनता के हरेक दुःख- दर्द में सहभागी बनकर उनके बीच खड़ा रहा ।


विधायक मनीष जायसवाल ने इस दौरान झारखंड की गठबंधन सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह विफल है। उन्होंने जनता से किए वादों को अब तक नहीं निभाया है। यह सरकार वोट बैंक की तुष्टीकरण और सरकार के नुमाइंदे सिर्फ़ अपने झोली भरने में मस्त हैं। इस सरकार के कार्यकाल में उग्रवादी फिर सक्रिय हो गए हैं। सरकार महिला, किसान, युवा, व्यवसाई विरोधी है। ट्रांसफर पोस्टिंग का उद्योग चल रहा है और अधिकारी पूरी तरह मनमानी कर रहे हैं। लॉ एंड आर्डर ध्वस्त है और जनता त्रस्त हैं। कोरोना काल के बाद हजारीबाग में चुंगी वसूली शुरू किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड की जनता इस गठबंधन की सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी । 


विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जनसेवा और विकास आगे भी उनकी प्राथमिकता रहेगी लेकिन मानवीय संवेदना से जुड़े हर एक मुद्दे पर बतौर हजारीबाग का बेटा और भाई बनकर गंभीरता से कार्य करेंगे। जब भी जनता को जरूरत पड़ेगी मनीष जायसवाल बेटा और भाई बनकर जनता के बीच रहेगा और जन समस्याओं के निराकरण के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्षरत रहेगा। विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी कहा की 

उम्मीद है जनता के विश्वास पर ऐसे ही खरा उतरते हुए साल 2023 में भी जनकल्याण और महत्वाकांक्षी योजनाओं का सौगात क्षेत्रवासियों को देने और अबतक के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने में  सफल हो पाऊंगा ।


*मौके पर विशेषरुप से ये रहें मौजूद*


भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास सिंहा, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष नवीन रंजन दुबे, भाजपा महिला मोर्चा जिला  अध्यक्ष रेणुका कुमारी, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी, भाजपा एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, भाजपा एसटी मोर्चा  जिला अध्यक्ष महेश तिग्गा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बबन गुप्ता, विवेक बरियार, सदर मंडल अध्यक्ष रामचंद्र कुशवाहा, रणधीर पांडेय, कटकमसांडी मंडल अध्यक्ष जीवन मेहता, रीतलाल यादव, कटकमदाग मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव, दारु मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण, सदर विधनसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, नगर विधायक प्रतिनिधि आशीष सोनी, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय साहू, दारु विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, खेलकूद विभाग के विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, कृषि एवं पीडीएस विभाग के विधायक प्रतिनिधि इन्द्रनारायण कुशवाहा, मत्स्य, कल्याण और पशुपालन विभाग के विधायक प्रतिनिधि शिवपाल यादव, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, महिला विधायक प्रतिनिधि अन्नू लाल, ज्योत्सना देवी, लीलावती देवी, पूनम चौधरी, सोनी देवी, बिजुल देवी, सोशल मीडिया प्रभारी अमित सिन्हा, कार्यालय प्रभारी विशेषांक वर्मा, भाजपा नेता अनेश्वर प्रसाद,मुक्तिधाम सेवा संस्थान नीरज पासवान, दिलीप गोप, जयप्रकाश, तिलक यादव, अजय पासवान, खुशबू देवी, राहुल कुमार उर्फ़ कन्नू , रिंकू वर्मा, बाबू सिंह, अमन सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक