उज्बेकिस्तान में 19 बच्चों की मौत के बाद WHO ने भारत में निर्मित खांसी की दवा को लेकर जारी किया अलर्ट

  • Jan 13, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

उज्बेकिस्तान में खांसी की दवा खाने से बच्चों की मौत की खबरें सामने आने के बाद नोएडा स्थित फार्मा मैरियन बायोटेक सवालों के घेरे में आ गया है। इस संबंध में अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अलर्ट जारी किया है। WHO ने सिफारिश की है कि नोएडा की कंपनी मैरियन बायोटेक द्वारा बनाए गए दो कफ सिरप बच्चों को नहीं दिए जाने चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि भारत के मैरियन बायोटेक द्वारा बनाए गए कफ सिरप का इस्तेमाल बच्चों के लिए नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि खांसी की दवा वाले ये उत्पाद उज्बेकिस्तान में 19 मौतों से जुड़े थे।

इन दो खांसी के सिरप को लेकर अलर्ट

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने AMBRONOL सिरप और DOK-1 मैक्स सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया है। जांच के दौरान इन दोनों ही प्रोडक्ट में डायथिलीन ग्लाइकोल की अस्वीकार्य मात्रा पाई गई थी।


COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक