IND VS SL 2nd ODI: केएल राहुल की पारी ने दिलाई भारत को जीत, टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा

  • Jan 13, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

कोलकाता के ईडन गार्डन में चल रहा भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने 4 विकेट से जीत लिया है। भारत ने 43 ओवर में 6 विकेट से नुकसान पर जीत के जरुरी 216 रन बना लिए। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 215 रन ही बना सकी। टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और पूरी टीम 39.4 ओवर में 215 के स्कोर पर ढेर हो गई। नुवानिडू फर्नांडो ने श्रीलंका के लिए सर्वाधिक 50 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया तीन वनडे मैचों की इस सीरीज में 2-0 से आगे हो चुकी है और ये सीरीज अपने नाम कर चुकी है।

भारतीय पारी

216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी रही थी। 5 ओवर मेंटीम ने 33 रन बना लिए थे। लेकिन इसी ओवर में रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा। अगले ओवर में शुभमन गिल भी आउट हो गए। पहले मैच में शतक लगानेवाले कोहली सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। अय्यर ने 28 रन का योगदान दिया। केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने पारी संभाली और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। हार्दिक पांडया 53 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जमाया और 64 रनों पर नाबाद रहे।

टीम में बदलाव

टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है। युजवेंद्र चहल के स्थान पर कुलदीप यादव को मौका मिला। गुवाहाटी वनडे में जीत के बाद टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे थी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।


प्लेइंग XI

भारत:


रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, उमरान मलिक

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक