एक और फर्जी शिक्षक को बर्खास्त : जिला शिक्षा अधिकारी ने साजा में एक और विकेट गिराया

  • Jan 13, 2023
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

news_image

 एक और फर्जी शिक्षक को बर्खास्त : जिला शिक्षा अधिकारी ने साजा में एक और विकेट गिराया


एक और फर्जी शिक्षक को बर्खास्त : जिला शिक्षा अधिकारी ने साजा में एक और विकेट गिराया :





फर्जी के विरुद्ध बीईओ साजा तेरह दिन बाद भी नही करा पाया एफआईआर


बेमेतरा !-डीईओ बेमेतरा श्री अरविंद मिश्रा ने साजा विकासखण्ड के प्रथमिक शाला लोलेसरा के सहा शिक्षक एल बी राजू लाल साहू को 01 दिसम्बर 2022 को सेवा से पृथक करते हुए संबंधित शिक्षक के विरुध्द पुलिस थाना साजा में एफआईआर दर्ज कर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा को सूचित करने का नीर्देश बीईओ साजा को दिए है. खबर लिखे जाने तक बीईओ साजा श्री लीलाधर सिन्हा ने एफआईआर दर्ज नही कराया है जबकि पूर्व में हुए एफआईआर तत्कालीन बीईओ डॉ नीलिमा गडकरी ने डीईओ कार्यालय से पत्र प्राप्ति के दूसरे दिन ही एफआईआर करा दी थी.


यदि डॉ नीलिमा गडकरी के कार्यालय को छोड़ दे तो एफआईआर कराने में साजा का ट्रैक रिकार्ड ठीक नही रहा है रविन्द्र यादव मामले में डीपीआई रायपुर के नीर्देश के बाद भी सात वर्ष लगे थे जिन ग्यारह फर्जी शिक्षाकर्मियों के विरुध्द पूर्व में मामला दर्ज हुवा था उसमे तत्कालीन कलेक्टर कार्तिकेय गोयल का सीधा हस्तक्षेप था एफआईआर कराने के डर से पूरा जनपद खाली हो गया था. जनपद के सारे अधिकारी कर्मचारी अपने टेबल से नदारत थे अगले दिन कलेक्टर महोदय ने डिप्टी कलेक्टर, एस डी एम और तहसीलदार को जनपद भेजकर एफआईआर करवाया था डीईओ के आदेश के चौदह दिन बाद भी  एफआईआर दर्ज नही होने से पुराने दिनों की यादें ताजा हो रही है बहरहाल राजू लाल यादव के बर्खास्तगी के बाद जन मानस में काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है लेट ही सही फर्जीयो के विरुद्ध कार्यवाही करने की शुरुआत तो हुई अभी भी बहुप्रतीक्षित बंटी बबली बंटी बबलीकी जोड़ी पर कार्यवाही की उत्सुकता जन मानस में बनी हुई है.

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक