पर्यावरण के क्षेत्र में पक्षियों का अहम योगदान। परिहार

  • Jan 13, 2023
  • Nenaram Sirvi Bureau Chief Pali Raj.

news_image

पर्यावरण के क्षेत्र में  पक्षियो का अहम योगदान :- परिहार 




==========================


 बिलाड़ा चेयरमैन की संस्था के कार्यो की सराहना======================



पुष्पांजली टुडे। संवाददाता पाली राजस्थान


पाली बिलाड़ा। मकर सक्रांति पर्व पर पूरे समूचे क्षेत्र में पतंग बाजी का दौर  चलेगा जिसको लेकर पर्यावरण संजीवनी संस्थान की टीम अलर्ट मोड़पर है।  संस्था के पदाधिकारियों ने बताया की पतंग की डोर से कोई पक्षी घायल हो जाये तो उन्हें घटना स्थल से एकर रेस्कयू सेंटर पर उपचार तक के लिए जुटी हुई है।  शुक्रवार को बिलाड़ा नगर पालिका चेयरमेन रूपसिंह परिहार,प्रति पक्ष नेता अर्जुनसिंह बोचावत  की मौजूदगी में रेस्कयू सेंटर पोस्टर विमोचन किया गया । इस  मोके पर  चेयरमैन रूपसिंह परिहार ने कहा कि पर्यावरण की सुद्धता में पक्षियो का बहुत बड़ा रोल है। पक्षियो की चहल पहल ओर सुरीली आवाज से पर्यावरण में मिठास देती है   । संस्था के चेयरमैन गोविंद सीरवी ,मनोहर पितावत ने कहा कि बिलाड़ा, बोरुंदा, कापरड़ा, भावी, पीपाड़ खारिया मीठापुर तक राजकीय पशु चिकित्सालय के सहयोग से  रेस्कयू सेंटर स्थापित किये गए। जिससे कोई पक्षी पतंग की डोर से घायल होता है। तो उन्हें तुरंत  उपचार किया जा सके । इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष  रूप सिंग  परिहार लादूराम  va , भवर सिंग  राठौड़,lsa, सुनील गोदारा रविंद्र सिंह las पेमाराम ps,, मौजूद रहे

COMMENTS