जवाली रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियों के ठहराव की मांग

  • Jan 13, 2023
  • Nenaram Sirvi Bureau Chief Pali Raj.

news_image

जवाली रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियों के ठहराव की मांग




===========================


जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध नागरिकों ने दिया सांसद के प्रतिनिधि को ज्ञापन=============



पुष्पांजली टुडे।  संवाददाता पाली राजस्थान



रानी पाली ।  (अजय कुमार जैन जवाली ) जनवरी मारवाड़ क्षेत्र के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन जवाली पर लंबी दूरी की गाड़ियों के ठहराव एवं अन्य सुविधाओं को लेकर 15 करोड़ की  स्वीकृति जारी किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने पाली सांसद पीपी चौधरी के प्रतिनिधि हेमंत गादाना को एक ज्ञापन प्रस्तुत कर समाधान का आग्रह किया। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जवाली रेलवे स्टेशन के पास कई छोटे-बड़े गांव हैं। यहां की आबादी भी अधिकांश मुंबई दक्षिण भारत के प्रमुख शहर अहमदाबाद , सूरत , वापी, नासिक , पुणे, चेन्नई, कर्नाटक, हैदराबाद , हुबली में व्यवसाय को लेकर आवागमन करती हैं एवं स्थाई रूप से वहां पर व्यवसाय के रूप में  बसे हुए हैं। इसी प्रकार जवाली गांव में स्टेचू ऑफ पीस राष्ट्रीय राजमार्ग 62 से मात्र 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिसका उद्घाटन भी 16 नवंबर 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था । जवाली में सरकारी कार्यालय भी स्थित होने की वजह से कर्मचारी व अधिकारी अपडाऊनर के रूप में यात्रा करते हैं। मात्र एक पैसेंजर ट्रेन का ठहराव जवाली में होने की वजह से रेलयात्री परेशान है। रेलवे स्टेशन के समीप आईजी विद्यापीठ शिक्षण संस्थान है जहां पर हॉस्टल की व्यवस्था है,  यहां अध्ययन करने के लिए बाहरी राज्य की छात्राएं भी आती है जिन्हें ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पा रही है। बीकानेर से दादर की ओर जाने वाली राणकपुर एक्सप्रेस, श्री गंगानगर से बांद्रा टर्मिनस अरावली एक्सप्रेस, पुणे से भगत की कोठी एक्सप्रेस , जोधपुर से बेंगलुरु की ओर जाने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी, दौलतपुर साबरमती एक्सप्रेस के ठहराव की भी मांग की गई है। यह प्रतिनिधिमंडल ग्राम पंचायत जवाली के सरपंच जुगराज डी जैन के नेतृत्व में गादाना से मिला  है । इस मौके पर जवाली गांव के भीमसिंह मेड़तिया, पूर्व उपसरपंच गणाराम चौधरी पूर्व सरपंच गमना राम चौधरी पूर्व उपसरपंच वीरम सिंह राजपुरोहित एवं उत्तमचंद गांधी एवं मारवाड़ जंक्शन की स्वयंसेवी संस्था श्री साई दर्शन सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्रसिंह मीणा सहित अनेक जन उपस्थित थे ।

फोटो कैप्शन

 रेल सुविधाओं को लेकर सांसद के प्रतिनिधी को ज्ञापन सौंपते जवाली के नागरिक।

COMMENTS