मूल भूत सुविधा के लिए तरस रहा है ग्राम कामेपुर के ग्रामीण ।

  • Jan 15, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



  गरियाबंद -बिन्द्रानवागढ़ से 10 कि. मी.  में बसे ग्राम कामेपुर ग्राम पंचायत घटौद  जो कि आज भी मूलभूत सुविधा से वंचित है क्युकी 2014-15में प्रधान मंत्री सड़क  का निर्माण हुए है लेकिन बीच में कोदो कछार  नाला पड़ता है जिसमें में आज तक पुल निर्माण नही होने के कारण बरसात के दिनों मे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है यहां तक कि जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है यही नहीं की ग्राम पंचायत मुख्यालय  से भी संपर्क टूट जाता है , दोनों तरफ नाला होने की वजह  से स्कूली छात्र छात्राओं को  जो उच्च शिक्षा के लिए धवलपुर मैनपुर जाना पड़ता है जिसे जान को हथेली मे रखकर नाला पार   करके स्कूल, कालेज  जाना पड़ता है  एवं बीमार पड़ने पर व प्रसव के दौरान महिलाओं को  खाट मे बैठा कर नाला पार कर  स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाना पड़ता है 

यही नहीं की इस नाला में पुल के लिए  विभागों में   आवेदन निवेदन करते करते ग्रामीण थक चुके है,और आज तक बाट देख रहे है कब हमारे समस्या का समाधान होगा जनप्रतिनिधियों से भी अपेक्षा करते है कि हमारे समस्या को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएं परन्तु कोई ध्यान नहीं देते है।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक