डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक।

  • Jan 16, 2023
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

*डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक।*


*विभिन्न परियोजनाओं को मिली स्वीकृति*


*स्वास्थ्य,शिक्षा महिला एवं बाल विकास सहित कृषि के क्षेत्र में भी कार्य योजना बनाने का उपायुक्त ने दिया निर्देश*


रिपोर्टर हज़ारीबाग-अनुज कुमार


डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में सोमवार की सभाकक्ष में हुई। बैठक में डीएमएफटी मद से स्वास्थ्य,शिक्षा,महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर विचार विर्मश करते हुए परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई।

*शिक्षा* विभाग के छह उच्च विद्यालयों के सुधृढ़ीकरण हेतू विष्णुगढ़ प्रखंड के उत्क्रमित +2 उच्च विधालय,चानो को प्राक्कलित राशि 1 करोड 74 लाख 76 हजार 2 सौ दस रू, बरकट्ठा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय,गोरहर को प्राक्कलित राशि एक करोड़ 21 लाख 59 हजार, चौपारण प्रखंड के परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय, रामपुर को प्राक्कलित राशि 75 लाख 70 हजार 8 सौ रु,इचाक प्रखंड के मॉडल विद्यालय,डाढा को प्राक्कलित राशि एक करोड़ 51 लाख तीन हजार पांच सौ रु,चौपारण प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, भटबिगहा तथा डाडी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय,खपिया को विद्यालय के सुदृढ़ीकरण राशि की स्वीकृति प्रदान की गई। 

बैठक में प्राथमिक मध्य विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण हेतु विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन पर विचार विमर्श करते हुए विभिन्न प्रखंडों के प्राथमिक/मध्य विद्यालयों के सुधृढ़ीकरण के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की गई।

आईटीआई हजारीबाग के उन्नयन के लिए उपायुक्त ने विशेष प्रमंडल को तकनीकी स्वीकृति के उपरांत सम्बन्धित विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया। 

*स्वास्थ्य* की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने डीएमएफडी मद से किए जा रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी ली।

सदर तथा अनुमंडलीय अस्पताल में मॉड्यूलर ओ.टी के अधिष्ठापन पर विचार विमर्श के उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई।

जिले के तीन स्वास्थ्य उपकेंद्र जिनमे  स्वास्थ्य उपकेंद्र,गुड़ियो बरही, स्वास्थ्य उप केंद्र,कुंडवा, बरही तथा कटकमदाग के स्वास्थ्य उप केंद्र पसई के जीर्णोद्धार हेतु स्वीकृति प्रदान करते हुए विशेष प्रमंडल को एजेंसी के रुप में नामित किया।

*कौशल विकास एवं स्वरोजगार* मार्शल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति के जीर्णोद्धार हेतु जेएसएलपीएस से प्रस्ताव प्राप्त कर विचार विमर्श किया गया।

उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक कार्य योजना में स्वास्थ्य, शिक्षा,महिला एवं बाल विकास के अलावे कृषि आदि पर भी कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक