अवैध खनन, परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने की रणनीति पर हुई चर्चा

  • Jan 16, 2023
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

*खनन टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक* 


 *अवैध खनन, परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने की रणनीति पर हुई चर्चा* 


स्टेट हेड झारखंड-आनंद शाही


   हज़ारीबाग:  ज़िला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त नैन्सी सहाय ने कहा खनन माफियाओं पर योजनाबद्ध तरीके से लगातार संयुक्त कारवाई किया जाए। सभी संबंधित विभाग बेहतर तालमेल से अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नियमित और संयुक्त अभियान चलाए। साथ ही कारवाई किए गए अवैध खनन वाले स्थान पर पुनः अवैध गतिविधि न हो इसके लिए उक्त स्थलों की समय-समय पर मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर खनन माफियाओं पर कार्रवाई करें। माफियाओं पर कार्रवाई के दौरान पर्याप्त मात्रा में  बल पुलिस बल की उपलब्धता कराई जाएगी।

 समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता विद्युत को इचाक अंचल के सडाम मौजा तथा पदमा प्रखंड के सोनपुरा में अवैध क्रशर के समीप अवस्थित ट्रांसफार्मर को हटाने का निर्देश दिया गया। सीसीएल तथा एनटीपीसी के माध्यम से कोयला परिवहन में लगे वाहनों से प्रदूषण की रोकथाम निवारण एवं मानकों के अनुरूप  सुरक्षात्मक परिवहन नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों पर जिला परिवहन पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा बड़कागांव, केरेडारी वन क्षेत्र में अवैध कोयले के खनन भंडारण, साथ ही बड़कागांव, केरेडारी, विष्णुगढ़ क्षेत्र में नदियों से अवैध बालू उत्खनन व ट्रैक्टर, हाईवा से बालू का परिवहन पर रोकथाम के लिए अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

         उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन, डीएफओ, अपर समाहर्ता राकेश रोशन, परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी सदर विद्याभूषण कुमार, बरही एसडीएमएम पूनम कुजूर, ज़िला खनन अधिकारी सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीएसपी, सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी सहित टास्क फोर्स के अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

*आगामी सरस्वती पूजा के मद्देनजर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता जरूरी: पुलिस अधीक्षक*

    आगामी सरस्वती पूजा के दौरान विधि व्यवस्था में कोई व्यवधान न हो इसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा सभी थाना प्रभारी व अंचल अधिकारी आयोजित होने वाले पूजा पंडालों की सूची तैयार करने एवं प्रतिमा विसर्जन मार्ग, विसर्जन स्थल, समय की जानकारी संकलित कर आयोजनकर्ताओ की जानकारी संकलित करें। विधि व्यवस्था के लिए आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती पूजा के दौरान की जायेगी। उन्होंने कहा विसर्जन के दौरान डीजे पर प्रतिबंध लागू रहेगा। सादगी से पूजा पंडालों पर पूजा- आरती के लिए साउंड बॉक्स अथवा लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

news_image

COMMENTS