सूर्या रोशनी प्रांगण में सड़क सुरक्षा सप्ताह दिवस मनाया गया

  • Jan 17, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर सूर्या रोशनी प्रांगण में आज राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य रुप से थाना प्रभारी बलवंत सिंह यादव ने सूर्या रोशनी के लगभग 300 कर्मचारियों एवं मैनेजमेंट सबको सड़क यातायात के नियमों की जानकारी दी कहा कि कभी भी बाइक चलाते समय फोन से बात न करें हेलमेट लगाकर ही घर से चलें एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें क्योंकि आप भले ही अच्छे वाहन चालक हैं परंतु सामने वाला कैसे चालाक है इसका ध्यान रखना भी चाहिए थाना प्रभारी ने आगे समझाइश देते हुए कहा है वाहन चालक नशे में वाहन चलाते हैं इसके कारण भी घटना होती है परंतु वाहन चालकों की थोड़ी सी लापरवाही में आज कई परिवार एक्सीडेंट में काल के गाल में समा गए हैं पुलिस जहां भी चेकिंग करें तत्काल अपने कागजों को चेक कराएं जिससे अगर गाड़ियों को बीमा ड्राइवर लाइसेंस हेलमेट आदि जरूरी क्योंकि भगवान ना करे कोई दुर्घटना हो परंतु इस सब कार्रवाई में स्वयं की सुरक्षा और सामने वाले की सुरक्षा रहती है अधिकतर एक्सीडेंट शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक दुर्घटनाओं ज्यादा रहती है क्योंकि यह समय भागम भाग का रहता है सभी लोग जाने की चक्कर में जल्दी में रहते हैं गाड़ी अति तेज ना चलाएं क्योंकि गाड़ी तेज गति से चलाने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ता है जाने से घटनाएं होती हैं इसी क्रम में सूर्या कंपनी एच आर जनरल मैनेजर मुकुल चतुर्वेदी ने कहां की सावधानी हटी दुर्घटना घटी कृपया सावधानी से चलें सुरक्षित रहें इस कार्यक्रम में मौजूद रहे संजय सिंह कुशवाह, विनोद सिंह राजपूत, सौरव भार्गव, सिक्योरिटी हेड पुष्प मणि पांडे, मालनपुर थाना पुलिस स्टाफ में प्रधान आरक्षक राघवेंद्र शुक्ला, आरक्षक नवीन तोमर ,आरक्षक मनीष सिंह, एवं सूर्य रोशनी के लगभग 300 अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक