गल्ला व्यापारी के साथ साढे चौदह लाख रुपए की लूट, लुटेरे स्कॉर्पियो छोड़कर भागे।

  • Jan 19, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दिनदहाड़े लूट होने से व्यापारियों व नगर वासियों में दहशत का माहौल

गोहद।  भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को सरेराह लुटेरों द्वारा लूटा जा रहा है, जबकि पुलिस इन दिनों गरीब लोगों के आशियाने उजाड़ने में मगरूर है और उधर व्यापारियों की लूट हो रही है। पिछले दिनों पुलिस के सामने पुलिस के दम पर कुछ भू माफियाओं ने गरीब लोगों के ठेले हटवा कर उनकी रोजी-रोटी छीन ली जबकि उसी जमीन पर न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश दिया गया था। परंतु पुलिस ने उल्टा जिन के पक्ष में स्थगन आदेश दिया गया था उनके ऊपर ही मामला दर्ज कर दिया। गोहद में आए दिन कोई न कोई वारदात होती रहती है परंतु पुलिस हाथ पर हाथ धरे हुए बैठी रहती है इसी तरह का हादसा आज गल्ला मंडी व्यापारी के साथ हुआ गल्ला व्यापारी राकेश सिंघल अपने घर से गल्ला खरीदने के लिए 14 लाख 50 हजार रुपए लेकर गल्ला मंडी जा रहा था तभी मंडी गेट और मंडी तिराहा के बीच स्कूटी से जा रहे गल्ला व्यापारी राकेश सिंघल से 2 लोग रास्ता रोककर उनसे बहस करने लगे, और उनसे कहा कि आप एक्सीडेंट करके आए हो आपसे बात करनी है एक तरफ आ जाओ जैसे ही राकेश सिंघल स्कूटी रोककर उनसे बातचीत करने लगे तो गल्ला व्यापारी का लुटेरों ने सरेराह बैग छीनकर स्कॉर्पियो क्रमांक डीएल 3सी बीआर 1400 से लुटेरे भाग निकले तभी एक बाइक पर सवार राहगीर ने घटना को देखा और वह बाइक से लुटेरों के पीछे लग गया और उसने आगे पडने वाले गांव में सूचना कर दी जिस पर लोगों ने स्कॉर्पियो रोकने के लिए रोड पर कई स्थानों पर कृषि कार्य के पटेले डाल दिए, तभी पलिया गांव पर डले हुए पटेले पर जैसे ही स्कॉर्पियो चडी तो  वह पंचर हो गई, पंचर होने के पश्चात लुटेरे थोड़ी दूर मदनपुरा के पास स्कॉर्पियो छोड़कर भाग निकले। 20 मिनट के पश्चात थाना क्षेत्र से मदनपुरा के खेतों में पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले लुटेरों का पीछा करने वाले राहगीर ने स्कॉर्पियो के पास हवाई फायर भी किया परंतु खेतों में घनी सरसों होने के कारण लुटेरे सरसों के रास्ते से रफूचक्कर हो गए। लुटेरों को ढूंढने के लिए पुलिस ने खेतों में उतरकर ड्रोन कैमरे के साथ लुटेरों को ढूंढने का काफी प्रयास किया समाचार लिखे जाने तक पुलिस की सर्चिंग खेतों में जारी थी परंतु लुटेरों का कोई पता नहीं चल सका।

 

जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर एसपी कलेक्टर व अन्य से की बात- मदनपुरा धमसा के बीच खेतों में जहां लुटेरे स्कार्पियो छोड़कर भागे थे पुलिस के पीछे मौका स्थल पर स्थानीय विधायक मेवाराम जाटव एवं पूर्व विधायक व कैबिनेट मंत्री रणवीर जाटव भी मौका स्थल पर पहुंचे और दोनों ने मौका स्थल से एसपी व कलेक्टर से फोन लगाकर घटना की जानकारी दी, विधायक मेवाराम जाटव ने मौका स्थल से नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह को भी घटना से अवगत कराया


वर्जन- फरियादी मंडी की ओर साढे चौदह लाख रुपए लेकर जा रहा था तभी स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बदमाशों ने मंडी गेट से पहले उनसे रुपयों का बैग छीन लिया और धमसा गांव की तरफ भाग गए, पुलिस ने उनका पीछा किया है बीच रास्ते में बदमाश स्कॉर्पियो छोड़कर भाग गए हैं ग्रामीणों की मदद से चोरों की सर्चिंग की जा रही है।

news_image

COMMENTS