वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने की एक लाख 15 हजार रुपए की स्मैक जप्त

  • Jan 19, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गोहद।  शैलेन्द्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक  कमलेश खरपूसे अति०पुलिस अधीक्षक , एस.डी.ओ.पी सौरव कुमार व्दारा मादक पदार्थ एवं नशे के विरुध्द कार्यवाही किये जाने के निर्देशानुसार गोहद चौराहा पुलिस ने थाने के सामने  वाहन चेकिंग दौरान  एक काले रंग की स्पैण्डर मोटर सायकिल क्रं0 एमपी 07 एनजे 7469 को रोका। मोटर साइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति बाहन छोड़कर भागने लगे जिन्हें फोर्स की मदद से घेर कर पकड़ा लिया गया। संदेही व्यक्ति कमर के नीचे एक पीले रंग की थैली छिपाने लगा, जिसको चेक किया गया तो आरोपियों के पास से स्मैक बरामद हुई, दोनों आरोपीयों से नाम पते पूँछे गए तो दोनों ने अपने नाम संजू उर्फ संजय जाटव पुत्र राजाराम जाटव उम्र 29 साल निवासी बूटी कुईया एंव राहुल पुत्र कालीचरण गौड उम्र 24 साल निवासी वार्ड 2 गोहद का होना बताया। उक्त दोनों व्यक्तियों के कब्जे से मादक पदार्थ स्मैक कुल 13.10 ग्राम एंव मोवाईल, मोटरसाइकिल एंव नगदी 710 रूपये जप्त किये गए। जप्त शुदा स्मैक की कीमत करीवन एक लाख पंन्द्रह हजार रूपये है आरोपीगणों के विरुद्ध थाना गोहद चोराहा पर धारा 8/21, 8/29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। कार्रवाई में इनकी रही सराहनीय भूमिका निरीक्षक उपेन्द्र छारी, कल्याण सिहं यादव, सउनि अव्दुल शमीम, आर रामनिवास गुर्जर, आर0  रामकुमार सिहं तोमर, आर0  पंकज सिंह जादौन, आर0  अमरदीप चौहान, आर0 सैनिक पंचम सिहं, आर०चालक मान सिहं सिकरवार आदि है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक