ठेकेदार की मनमानी से भवन निर्माण में किया जा रहा गुणवत्ता से समझौता

  • Jan 21, 2023
  • Pratish Agrwal Guna

news_image

मधुसुदनगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम महुआखेड़ा, बासखेड़ी, नलखेड़ा,परवरिया, धीनाखेड़ी, पचगोड़िया आदि गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र एवं कर्मचारिया के रहने के लिए भवन निर्माण किया जा रहा है। जिनकी लागत 40 से 50 लाख है। विडंबना यह है कि जिन ठेकेदारों ने काम लिया है, वे स्वयं इमारत का निमार्ण ना करते हुए स्थानीय मजदूरों को ठेके पर भवन निर्माण कार्य दे दिया है। यही वजह है कि भवन निर्माण नियमानुसार और गुणवत्ता के हिसाब से नही हो रहा है। बिल्डिंग मैटेरियल की गुणवत्ता की जांच करने भी इंजीनियर नही पहुंच रहे हैं। जिससे स्थानीय ठेका लेने वाले ही मनमर्जी से निर्माण कर रहे हैं। नलखेड़ा के नागरिकों ने कुछ समय पूर्व शिकायत की थी कि निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन किया जा रहा है। इसी तरह परवरिया के नागरिकों ने भी शिकायत की है कि लंबे समय से काम किया जा रहा है लेकिन आज तक कार्य पूरा नहीं हुआ है यह सब ठेकेदारों की लापरवाही के कारण हो रहा है ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जो उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन एवं बिल्डिंग बनाए जा रहे हैं वह नियम अनुसार ही बनाए जाएं एवं अच्छी क्वालिटी की सामग्री का उपयोग किया जाए ।

COMMENTS