सूर्या रोशनी लिमिटेड में खेल वार्षिक प्रतियोगिता का सम्मान समारोह समापन

  • Jan 24, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image


मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड कंपनी में आज खेलकूद वार्षिक सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा जिसमें मुख्य अतिथि वाइस चांसलर ग्वालियर डॉक्टर अविनाश तिवारी जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर रहे उन्होंने कहा कि खेल खेलने से व्यक्ति की मानसिक स्थिति में काफी सुधार रहता है एवं शरीर के लिए काफी लाभदायक है और उन्होंने अपने बचपन को सबके साथ साझा किया जब हम पढ़ते थे तब पीटी लगती थी आज हमें वह पुराने दिन याद आ गए जिसमें खिलाड़ियों को उत्साह वर्धन एवं इनाम दी गई सूर्या रोशनी प्लांट हेड तपन कुमार बंदोपाध्याय ने बताया कि सूर्या रोशनी में काम करने वाले समस्त कर्मचारियों अनेकों प्रकार के खेल खिलाए जाते हैं जैसे कि क्रिकेट फुटबॉल वॉलीबॉल रस्साकशी कैरम खो खो जिसमें प्रथम स्थान एवं द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए जाने वाले खिलाड़ियों को उत्साह वर्धन इनाम दी जाती है में इसी क्रम में सूर्या रोशनी एचआर हेड मुकुल चतुर्वेदी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कुछ ना कुछ खेल खेलना चाहिए एवं इससे अपने शरीर की अनेकों प्रकार की बीमारियों में नष्ट होती है हर किसी को कम से कम आधा घंटा योगा या फिर खेल खेलना जरूरी है बेस्ट ऑफ द ईयर का खिताब योगेंद्र सिंह तोमर ने जीता कार्यक्रम का संचालन विवेक सरीन के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में मौजूद रहे मुकुल राय, संजय कुशवाह, सौरव भार्गव, विनोद राजपूत, पुरुषोत्तम लाल , आदि कर्मचारी मौजूद रहे

news_image
news_image
news_image

COMMENTS