बालिका सम्मान समारोह एवं स्वस्थ बालक/बालिका स्पर्धा और मध-निषेध कार्यक्रम के तहत् पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

  • Jan 24, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पंकज त्रिपाठी

पुष्पांजली टुडे न्यूज


भिण्ड । कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस के निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में बालिका सम्मान समारोह एवं स्वस्थ बालक/बालिका स्पर्धा और मध-निषेध कार्यक्रम के तहत् पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफ्फार द्वारा स्वस्थ बालक/बालिका स्पर्धा के तहत् परियोजना स्तर से चयन होकर आये बालक/बालिकाओं को पुष्प माला, प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और सभी माताओं (स्वस्थ बालक स्पार्धा के बालकों/बालिकाओं की) से आग्रह किया गया कि हम शपथ लें की हम अपने बच्चों का पोषण स्तर का हमेशा ध्यान रखेंगे ताकि आपका बच्चा हमेशा स्वस्थ रहें। ऑंगनवाडी की भूमिका पर भी चर्चा की गई कि किस तरह से नियमित पोषण स्तर मानक का पालन करते हुये बच्चों को स्वस्थ बनाया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि डॉ आरए शर्मा समाज शास्त्री प्राध्यापक द्वारा जेंडर पर संबोधित करते हुये कहा गया कि हम बच्चों में भेद न करें, क्योंकि प्रकृति ने कोई विभेद नहीं किया है। यह समाज द्वारा निर्मित विभेद है। इसे मान्यता नहीं दी जा सकती है।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि परियोजना अधिकारी श्रीमती मनीषा मिश्रा द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत् शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अगले चरण में बाल संरक्षण अधिकारी श्री अजय सक्सैना के द्वारा मध-निषेध कार्यक्रम के तहत् नशे के दुष्परिणाम व होने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया। आखिर में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग द्वारा सभी से आव्हान किया गया कि ऐसा कोई भी काम नहीं है जो हम न कर सके या हमसे न होगा, दृढ़इच्छा शक्ति से असंभव भी संभव हो सकता है।

कार्यक्रम में विभाग से आनंद मिश्रा लेखापाल, जीतेन्द्र कुमार शर्मा, योगेश कटारिया सहायक ऑकडा प्रविष्ठी प्रचालक सहित लगभग 150 प्रतिभागी उपस्थित रहे। इसके पश्चात आयोजित विभिन्न गतिविधिओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार दिया गया व छात्रों द्वारा रंगोली, भाषण, बाद-विवाद, चित्रकला, निबंध लेखन जैसी विधाओं में बेटी बचाओ, नशा मुक्त मध्यप्रदेश, नशे के दुष्प्रभाव, स्वस्थ बालक स्पर्धा का संदेश दिया गया। अन्त में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत् हस्ताक्षर अभियान के तहत् उपस्थित अतिथिओं एवं समस्त प्रतिभागियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लेकर हस्ताक्षर किये गये। कार्यक्रम में सभी के लिये पुरस्कार के साथ स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। सभी को प्रमाण पत्र पुरस्कार प्रदान किये गये।

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक