भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है – संजय नेताम

  • Feb 01, 2023
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

news_image

भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है – संजय नेताम

 


, त्रिलोकी तिवारी ब्यूरो चीफ गरियाबंद 

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को मिल रहा है मैनपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में समर्थन

मैनपुर । प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा 26 जनवरी से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के गोदग्राम कुल्हाड़ीघाट से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया गया है। यह पदयात्रा ग्राम जिड़ार, जाड़ापदर, नवमुड़ा होते हुए आज ग्राम पंचायत देहारगुड़ा पहुंची ग्रामीण क्षेत्रो के ग्रामो में यात्रा को अच्छा समर्थन मिल रहा है।


इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम लगातार यात्रा में पैदल चल रहे है आज आयोजित सभा को देहारगुड़ा में संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पूरे देश में भाईचारा, प्रेम, सद्भावना, एकता को लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा कर जो संदेश दिया है उस संदेश को गांव गांव तक पहुंचाना है। देश की जनता राहुल गांधी के पदयात्रा को अपना जमकर समर्थन दिये है। श्री नेताम ने कहा इस पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि राज्य के भूपेश बघेल सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचा कर उन्हे ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ दिलाना है।  


पदयात्रा के प्रभारी तपेश्वर ठाकुर ने कहा जब से केन्द्र में नरेन्द्र मोदी भाजपा सरकार आई है मंहगाई से देश की जनता त्रस्त हो गई है। केन्द्र सरकार को आम जनता और किसानो की समस्याओं से कोई लेना देना नही है 350 रूपये में मिलने वाले गैस सिलेण्डर आज 1200 रूपये से अधिक कीमत में मिल रहे हैं। पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहा है। श्री ठाकुर ने कहा इस पदयात्रा के माध्यम से केन्द्र सरकार के कुशासन से जो गरीब, किसान, मजदुरो को जो तकलीफ हो रही है उसके बारे में जनता को बताना है।


इस पदयात्रा में प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, प्रभारी तपेश्वर ठाकुर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, निहाल नेताम, अशोक दुबे, बनसिंह सोरी, जिड़ार के सरपंच दुलेश्वरी नागेश, देहारगुड़ा के सरपंच डिगेश्वरी सांडे, लोकेश सांडे, हरिश्वर पटेल, गुंजेश कपील, शिवदयाल सांडे, अजय कुमार, रमेश कुमार, भवर सिंह, केसरी बाई, रामप्रसाद साहू, भास्कर नेताम, बुधनीबाई, गंगाबाई, पूर्णिमा, संतराम, कुसुमबाई, धनमोतिन, सुनिता बाई, सोहन मरकाम, संजय दीवान, किशोर मरकाम, शंकर दीवान, तनवीर ठाकुर, पिलेश्वर सोरी, योगेन्द्र मरकाम, पवन दीवान सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग व कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

COMMENTS