शास उच्च माध्यमिक विद्यालय पाथरगांव में कुष्ठ निवारण जागरूकता को लेकर छात्रों को दिलाई शपथ

  • Feb 03, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कुष्ठ जागरूकता अभियान-2023 कार्यक्रम का आयोजन सीएम राइस केंपस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाथरगांव में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य एसी घोरमारे एवं प्रधानपाठक आर एल हनोते ने की। कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक ओपी घोरमारे ने कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी प्रदान की तथा गुर्दे सर के द्वारा कुष्ठ रोग को मिटाने के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने नागरिकों से कुष्ठ रोगियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करने का आह्वान किया।

माध्यमिक विभाग के शिक्षक रवि गरूडे़ ने छात्रों को कुष्ठ रोग जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि कुष्ठ रोग के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर नि:शुल्क जांच की जाती है। कुष्ठ रोगी भी समाज का एक अभिन्न अंग होता है। कुष्ठ रोगी के साथ किसी प्रकार का भेदभाव न करने की बजाय उसकी उपचार में मदद करनी चाहिए। प्रत्येक प्राणी समाज का हिस्सा है, उसके साथ किसी प्रकार का भेदभाव करना अमानवीयता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास यह देखना चाहिए कि किसी व्यक्ति में कुष्ठ रोग के लक्षण तो नही हैं, यदि किसी व्यक्ति में कुष्ठ रोग के लक्षण नजर आते हैं तो उसे सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाने में मदद करनी चाहिए। कुष्ठ रोग असाध्य बीमारी नहीं है। इसका उपचार संभव है। इस दौरान कुष्ठ निवारण में जागरूकता को लेकर मौजूद सभी शिक्षकों व छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाई कि मैंं संभावित कुछ रोग के लक्षण वाले व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में आने के लिए प्रेरित करुगा। मैं यह भी सुनिश्चित करूंगा कि अगर ऐसा कोई कुष्ठ रोग है तो उसका पूरा इलाज करवाने में मदद करुंगा। अगर मेरी नजर में मेरे परिवार, पड़ोसी और समाज में कोई कुछ रोग का मरीज है तो मैं उसके साथ बैठने, खाने या घूमने-फिरने पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करूंगा। मैं कुष्ठï रोग पीडि़त व्यक्ति के साथ सामाजिक भेदभाव के रोकथाम के लिए सदा प्रयत्नशील रहूंगा। मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना कुष्ठ मुक्त भारत को साकार करने के लिए सदा प्रयत्नशील रहूंगा।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक